आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक

खबर सार :-
मिर्जापुर जिले में मुख्य विकास अधिकारी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा की उपस्थिति में टीबी रोग, वन स्टॉप सेंटर पर जानकारी दी गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक
खबर विस्तार : -

मिर्जापुरः मिर्जापुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी सभागार कक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा की उपस्थिति में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीबी रोग, वन स्टॉप सेंटर, प्रोबेशन विभाग एवं आंगनबाड़ी से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित कार्यक्रम प्रभारी द्वारा अपने स्तर पर निभाए जाने वाले दायित्वों को समझाया तथा सुझाव दिया कि आप सभी अपने क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित कर उपरोक्त जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करें। वही क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीबी रोग के सभी लक्षण एवं वर्तमान में सरकार द्वारा दी जा रही सभी निःशुल्क सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा बताया कि ऐसे मरीजों को सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह की धनराशि उनके खाते में दी जाती है तथा यह धनराशि मरीज को संपूर्ण उपचार अवधि तक दी जाती है।

इसी क्रम में यादव ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति टीबी रोग के लक्षणों से प्रभावित मिले तो उसे जांच व उपचार के लिए नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने में मदद करें, ताकि समाज के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी टीबी बीमारी को माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप 2025 तक जड़ से खत्म किया जा सके। क्षय रोग विभाग पीएमडीटी समन्वयक दुर्गेश कुमार रावत ने टीबी रोगियों के लिए जिले में उपलब्ध सभी जांच केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपके आंगनबाड़ी केंद्र पर किसी भी बच्चे में ऐसे लक्षण पाए जाएं तो तत्काल विभाग को सूचित करें। प्रोबेशन विभाग समन्वयक डॉ. मंजू यादव ने महिला उत्पीड़न व असुविधा से ग्रस्त परिवारों के लिए सभी सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय रोग विभाग के पंकज सिंह, प्रतीक, धनंजय श्रीवास्तव, आकाश, रामकिशोर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें