मीरजापुरः राज्य मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने जनपद भ्रमण के दौरान विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मोटरबोट द्वारा कोन विकास खण्ड के ग्राम हरसिंहपुर, मल्लेपुर, पट्टी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा बाढ़ की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नाव द्वारा ग्राम हरसिंहपुर की दलित बस्ती एवं नई बस्ती का भी भ्रमण किया।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित फसलों एवं मकानों का सर्वे कराकर नियमानुसार पारदर्शिता के साथ मुआवजा प्रदान किया जाए। मंत्री ने कहा कि प्रभावित/पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री एवं खाद्य सामग्री वितरित की जाए। कोई भी प्रभावित व्यक्ति राहत से वंचित न रहे, उदासीनता एवं लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एस.के.नगर में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण किया। इंटर कॉलेज, पट्टी मवैया में शिविर में रह रही बाढ़ प्रभावित महिलाओं से जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सुविधाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात, माननीय मंत्री एवं माननीय नगर विधायक ने हरसिंहपुर, मल्लेपुर एवं आसपास के प्रभावित गाँवों/बस्तियों के परिवारों को राहत/खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।
औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, प्रवासी भारतीय एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज राहत शिविर का निरीक्षण किया गया तथा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में उनकी मुलाकात कुछ बुजुर्ग माताओं से हुई जिन्होंने 1978 की बाढ़ देखी थी और कुछ महिलाओं से जिन्होंने 2013 की बाढ़ देखी थी। सभी अपनी-अपनी कहानियाँ सुना रही थीं। इस बार राज्य सरकार द्वारा तत्काल जो भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई है, उसमें 26 प्रकार की वस्तुएँ शामिल हैं जिनमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, हल्दी, धनिया, मिर्च, सब्जी मसाला, नैपकिन, पॉलीथिन, तिरपाल, मोमबत्ती, माचिस, चना, लाई, आलू, कपड़े धोने और नहाने का साबुन तथा अन्य उत्तम गुणवत्ता की वस्तुएँ प्रभावित लोगों को वितरित की गईं।
प्रभावित लोगों के चेहरों पर खुशी है कि सरकार ने इस आपदा की घड़ी में उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उनकी ज़रूरत की सभी सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें राहत शिविरों में सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, नारा सिर्फ़ एक नारा नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास इसे ज़मीनी स्तर पर भी साकार करना है, इसके लिए हम और हमारी टीम, ज़िला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी, हमारे विधायकगण, पूरी टीम ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में बखूबी काम कर रही है। पशुओं के लिए हरा चारा, चोकर और रखने के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान कर उन्हें वहाँ रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें भी नावों, मोटरबोटों के माध्यम से निकालकर राहत शिविरों में पहुँचाया जा रहा है। माननीय मंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण कराकर उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जिनके मकान जर्जर हैं, उन्हें भी समझा-बुझाकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और किसी भी अप्रिय घटना से बच सकें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस चौकियाँ भी स्थापित की गई हैं, बाढ़ चौकियों पर राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम तैनात है जो 24 घंटे सक्रिय रहती है। इसके अलावा, अधिकारी एवं कर्मचारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं, यदि नावों या अन्य सामग्री की आवश्यकता हो या कोई समस्या उत्पन्न हो तो बाढ़ नियंत्रण कक्ष संख्या- 5442-256357 एवं टोल फ्री नंबर- 1077 पर सूचित करें, तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही सहायता, राहत शिविर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Sant Kabir Nagar: विदेश यात्रा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते शमशुल हुदा खान पर मुकदमा दर्ज
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, जारी की गाइडलाइन
CHC में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से की गई अपील
ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पाटोत्सव मेले का भव्य कीर्तन के साथ चौथे दिन हुआ समापन, उमड़ा जनसैलाब
जिले भर में चला नशामुक्ति अभियान, युवाओं ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ
तेज प्रताप यादव का महागठबंधन पर तीखा हमला, बोले-“तेजस्वी बच्चे हैं, चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे”
नाबालिग लड़कियों और बच्चों की बढ़ती परेशानी, बाल कल्याण समिति ने उठाए कदम
Bihar Elections 2025: पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गज नेताओं का सियासी मुकाबला
मिशन शक्ति अभियान: कॉलेज में साइबर अपराध पर व्याख्यान का किया गया आयोजन
Bihar Election 2025: आज थमेगा पहले चरण के प्रचार का शोर गुल, अंतिम दिन दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां
Yogi Adityanath : यूपी में पुलिसकर्मियों को रील बनाने से रोका, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत
लखनऊ में यातायात माह 2025 का शुभारंभ, 'सुगम रास्ते सुरक्षित यात्रा' थीम के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश