Lucknow Chhath 2025 : आगामी छठ पर्व की तैयारियों को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय पर एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने इस पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। श्री शर्मा ने बैठक में विशेष रूप से छठ घाटों की सफाई, फॉगिंग, कीटाणुनाशक छिड़काव, घाटों का समतलीकरण, और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व का आयोजन आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है, और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी तैयारियां समय रहते पूरी हो, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत पर तुरंत ध्यान देने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि इस पर्व पर स्वच्छता और उचित व्यवस्था सबसे बड़ा सेवा कार्य है, और सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। श्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग को विशेष निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति की बाधा न हो। घाटों और पूजा स्थलों के आसपास अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्ट लाइटों की कार्यशीलता, और विद्युत सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियरों और अधिशासी अभियंताओं को यह भी आदेश दिया कि छठ पर्व के दौरान 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहें और किसी भी शिकायत पर तत्क्षण कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने फीडरों और ट्रांसफार्मरों की पूर्व जांच कराने को कहा, ताकि कोई तकनीकी खराबी न हो।
नगर विकास विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की समतलीकरण, साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, और सड़क मरम्मत के काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालयों की उपलब्धता और कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था करने को कहा। श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि छठ घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए अग्निशमन और चिकित्सा दल की तैनाती भी जरूरी होगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। बैठक में नगर विकास प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद, निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा, निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, ऊर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल, और एमडी पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
गलत हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, मौसम ने अचानक बदली करवट
Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर जेल में उमड़ी बहनों की भीड़, तिलक लगाकर मनाया पर्व
काकोरी में दलित बुज़ुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, संजय सिंह ने सरकार पर उठाए सवाल
गोमती नदी की स्वच्छता और छठ पूजा की तैयारी के लिए नगर निगम का निरीक्षण
लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटन का नया केंद्र: जयवीर सिंह
Diwali 2025 : सीएम योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दिवाली, घर-घर जाकर बांटी मिठाइयां
पूजा का प्रसाद ग्रहण करने से 150 लोग बीमार, कई की हालत नाजुक
मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलो सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया न्यू उन्नति हॉस्पिटल का उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन