Lucknow Chhath 2025 : प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत के निर्देश

खबर सार :-
Lucknow Chhath 2025 : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति, सफाई, घाटों की समतलीकरण और रास्तों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।

Lucknow Chhath 2025 : प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत के निर्देश
खबर विस्तार : -

Lucknow Chhath 2025 : आगामी छठ पर्व की तैयारियों को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय पर एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने इस पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। श्री शर्मा ने बैठक में विशेष रूप से छठ घाटों की सफाई, फॉगिंग, कीटाणुनाशक छिड़काव, घाटों का समतलीकरण, और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व का आयोजन आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है, और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी तैयारियां समय रहते पूरी हो, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Lucknow Chhath 2025 : घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत के निर्देश

उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत पर तुरंत  ध्यान देने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि इस पर्व पर स्वच्छता और उचित व्यवस्था सबसे बड़ा सेवा कार्य है, और सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। श्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग को विशेष निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति की बाधा न हो। घाटों और पूजा स्थलों के आसपास अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्ट लाइटों की कार्यशीलता, और विद्युत सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियरों और अधिशासी अभियंताओं को यह भी आदेश दिया कि छठ पर्व के दौरान 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहें और किसी भी शिकायत पर तत्क्षण कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने फीडरों और ट्रांसफार्मरों की पूर्व जांच कराने को कहा, ताकि कोई तकनीकी खराबी न हो।

नगर विकास विभाग के मंत्री व अधिकारियों की बैठक

नगर विकास विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की समतलीकरण, साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, और सड़क मरम्मत के काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालयों की उपलब्धता और कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था करने को कहा। श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि छठ घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए अग्निशमन और चिकित्सा दल की तैनाती भी जरूरी होगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। बैठक में नगर विकास प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद, निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा, निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, ऊर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल, और एमडी पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य प्रमुख खबरें