लखनऊ: राजधानी में मेट्रो के सेकेंड फेज का काम जल्द शुरू होगा। चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो निर्माण के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) ने वित्तीय मंजूरी दे दी है। अब मेट्रो ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलना शेष है। इसके बाद मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होगा। सेकेंड फेज का काम चार से पांच वर्षों में पूरा होगा। जिसके बाद राजधानी की बड़ी आबादी को मेट्रो से आवागमन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
राजधानी लखनऊ में अभी मेट्रो का संचालन चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी लंबे नार्थ-साउथ कॉरिडोर पर किया जा रहा है। इस रूट पर प्रतिदिन करीब 90 हजार यात्री सफर करते हैं। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का विस्तार बीते आठ वर्ष से प्रस्तावित है। इसके चलते यूपीएमआरसी को उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर शुरू हो जाने से मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 2.50 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
इस प्रोजेक्ट का 50 प्रतिशत खर्च केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उठाएगी और शेष 50 प्रतिशत धनराशि का प्रबंधन यूपीएमआरसी ऋण के जरिए करेगा। काम जल्द शुरू करने के लिए यूपीएमआरसी ने जरूरी सर्वे शुरू करा दिया है। अंडरग्राउंड मेट्रो की सुरंग बनाने व एलिवेटेड कॉरिडोर पर पिलर खड़ा करने के लिए मिट्टी के परीक्षण का काम भी पूरा हो गया है। ड्रोन के जरिए कॉरिडोर के आसपास पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों व बिल्डिंग का डाटा भी इकठ्ठा कर लिया गया है।
वहीं, जमीन के नीचे जाने वाली सीवर लाइन, पेयजल, बिजली की लाइन समेत अन्य का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो कॉरिडोर शहर की घनी आबादी वाले अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज को कनेक्ट करेगा। जिसके बाद चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा। यहां से यात्री एक से दूसरे रूट पर जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी रूट पर मेट्रो संचालित हो रही है। चारबाग से बसंतकुंज तक 11.165 किमी तक के कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद इसकी कुल लंबाई 35 किमी हो जाएगी। ईस्ट वेस्ट रूट पर 4.286 किमी एलिवेटेड सेक्शन की लंबाई होगी और अंडरग्राउंड सेक्शन की लंबाई 6.879 किमी होगी।
इस कॉरिडोर पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें अंडग्राउंड स्टेशन चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और नवाजगंज होंगे। वहीं, एलिवेटेड स्टेशन ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम