लखनऊ: राजधानी में मेट्रो के सेकेंड फेज का काम जल्द शुरू होगा। चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो निर्माण के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) ने वित्तीय मंजूरी दे दी है। अब मेट्रो ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलना शेष है। इसके बाद मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होगा। सेकेंड फेज का काम चार से पांच वर्षों में पूरा होगा। जिसके बाद राजधानी की बड़ी आबादी को मेट्रो से आवागमन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
राजधानी लखनऊ में अभी मेट्रो का संचालन चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी लंबे नार्थ-साउथ कॉरिडोर पर किया जा रहा है। इस रूट पर प्रतिदिन करीब 90 हजार यात्री सफर करते हैं। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का विस्तार बीते आठ वर्ष से प्रस्तावित है। इसके चलते यूपीएमआरसी को उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर शुरू हो जाने से मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 2.50 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
इस प्रोजेक्ट का 50 प्रतिशत खर्च केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उठाएगी और शेष 50 प्रतिशत धनराशि का प्रबंधन यूपीएमआरसी ऋण के जरिए करेगा। काम जल्द शुरू करने के लिए यूपीएमआरसी ने जरूरी सर्वे शुरू करा दिया है। अंडरग्राउंड मेट्रो की सुरंग बनाने व एलिवेटेड कॉरिडोर पर पिलर खड़ा करने के लिए मिट्टी के परीक्षण का काम भी पूरा हो गया है। ड्रोन के जरिए कॉरिडोर के आसपास पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों व बिल्डिंग का डाटा भी इकठ्ठा कर लिया गया है।
वहीं, जमीन के नीचे जाने वाली सीवर लाइन, पेयजल, बिजली की लाइन समेत अन्य का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो कॉरिडोर शहर की घनी आबादी वाले अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज को कनेक्ट करेगा। जिसके बाद चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा। यहां से यात्री एक से दूसरे रूट पर जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी रूट पर मेट्रो संचालित हो रही है। चारबाग से बसंतकुंज तक 11.165 किमी तक के कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद इसकी कुल लंबाई 35 किमी हो जाएगी। ईस्ट वेस्ट रूट पर 4.286 किमी एलिवेटेड सेक्शन की लंबाई होगी और अंडरग्राउंड सेक्शन की लंबाई 6.879 किमी होगी।
इस कॉरिडोर पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें अंडग्राउंड स्टेशन चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और नवाजगंज होंगे। वहीं, एलिवेटेड स्टेशन ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप