रामपुर: पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु पिछले कुछ समय से पत्रकारों पर हमले की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। अब तो इतना साहस हो गया है कि पत्रकार कार्यालय पर ही हमला बोला जाने लगा है। जो की बहुत ही निंदनीय है। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रामपुर में ये बातें कहीं।
इससे पहले दिल्ली से मेरठ पहुंचे ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का रामपुर जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहबाज़ खां, पत्रकार परवेज़ खां, पत्रकार असीम अज़ीज़, पत्रकार सैफी निज़ामी साहब,पत्रकार नदीम मियां ,पत्रकार नवाज़ खां, पत्रकार इमरान खां, पत्रकार शारिक खां, आदि ने भव्य स्वागत किया । इसके उपरान्त संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अम्बेडकर पार्क मूड फूड रेस्टुरेंट पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं संचालन पत्रकार परवेज़ खां ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मेरठ में एक पत्रकार कार्यालय पर हमले की सूचना मिली थी। जिसका संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह हमला केवल एक अखबार के कार्यालय पर नहीं, अपितु पत्रकार जगत पर हुआ। जिसने भी यह हमला करवाया है, उसको कानूनी रूप से सख्त जवाब दिया जाएगा। संगठन उक्त संस्था के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा । संगठन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगे कहा कि आज पत्रकार कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पहले एक समय था की सच बोलने और लिखने वाले का सम्मान किया जाता था लेकिन आज सच बोलने और लिखने वालों पर गोली चला दी जाती है। संगठन पत्रकार साथियों की सुरक्षा एवं उनकी चिकित्सा लाभ के लिए शीघ्र ही संबंधित मंत्रियों से मिलकर इस पर तेजी से कार्य करने की मांग करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि संगठन ने पिछले महीने पत्रकार साथियों का 5 लाख का बीमा करवाया था। अगली कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलकर पत्रकारों के लिए निशुल्क इलाज का बीड़ा उठाया जाएगा। बैठक को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए की संगठन में भले ही संख्या बल कम हो लेकिन ऐसे पत्रकार साथी हो संगठन के प्रति निष्ठा रखते हो और एक आवाज में एकत्रित हो सके। कहा कि पीलीभीत एवं रामपुर मे संगठन की इकाई का मजबूत गठन हो गया है और शीघ्र ही अन्य कई जिलों में भी गठन होने जा रहा है।
बैठक में रामपुर जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहबाज़ खां ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार परवेज खान, पत्रकार निजामी साहब, पत्रकार असीम अज़ीज़, पत्रकार नवाज खान, पत्रकार शारिक खां, पत्रकार इमरान खां, पत्रकार आज़म खां, पत्रकार फववाद खां, पत्रकार प्रभात भारद्वाज, पत्रकार अलीम खां आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी में नकली दवा के रैकेट का भंडाफोड़: टीम को नहीं मिला स्टॉक, बिक्री पर लगी रोक
रामपुर में हाउस टैक्स व वाटर टैक्स वृद्धि का सभासदों ने किया कड़ा विरोध, मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
झांसी में मौसमी बीमारियों का प्रकोप: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
Girl Raped In Banda : छह वर्ष की मासूम के साथ दुराचार, हालत गम्भीर
School Roof Collapse: झालावाड़ के बाद अब एमपी में गिरी सरकारी स्कूल की छत, 33 बच्चे कर रहे थे पढ़ाई
Kargil Vijay Diwas 2025 : सीएम योगी ने सैनिकों के बलिदान को सराहा, राष्ट्र की एकता पर जोर
Delhi Police: महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह
झांसी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर जलमग्न; ग्रामीण इलाके सूखे
Mumbai Rain: भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, सड़कों पर भरा पानी, IMD ने जारी की चेतावनी