रामपुर: पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु पिछले कुछ समय से पत्रकारों पर हमले की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। अब तो इतना साहस हो गया है कि पत्रकार कार्यालय पर ही हमला बोला जाने लगा है। जो की बहुत ही निंदनीय है। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रामपुर में ये बातें कहीं।
इससे पहले दिल्ली से मेरठ पहुंचे ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का रामपुर जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहबाज़ खां, पत्रकार परवेज़ खां, पत्रकार असीम अज़ीज़, पत्रकार सैफी निज़ामी साहब,पत्रकार नदीम मियां ,पत्रकार नवाज़ खां, पत्रकार इमरान खां, पत्रकार शारिक खां, आदि ने भव्य स्वागत किया । इसके उपरान्त संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अम्बेडकर पार्क मूड फूड रेस्टुरेंट पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं संचालन पत्रकार परवेज़ खां ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मेरठ में एक पत्रकार कार्यालय पर हमले की सूचना मिली थी। जिसका संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह हमला केवल एक अखबार के कार्यालय पर नहीं, अपितु पत्रकार जगत पर हुआ। जिसने भी यह हमला करवाया है, उसको कानूनी रूप से सख्त जवाब दिया जाएगा। संगठन उक्त संस्था के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा । संगठन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगे कहा कि आज पत्रकार कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पहले एक समय था की सच बोलने और लिखने वाले का सम्मान किया जाता था लेकिन आज सच बोलने और लिखने वालों पर गोली चला दी जाती है। संगठन पत्रकार साथियों की सुरक्षा एवं उनकी चिकित्सा लाभ के लिए शीघ्र ही संबंधित मंत्रियों से मिलकर इस पर तेजी से कार्य करने की मांग करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि संगठन ने पिछले महीने पत्रकार साथियों का 5 लाख का बीमा करवाया था। अगली कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलकर पत्रकारों के लिए निशुल्क इलाज का बीड़ा उठाया जाएगा। बैठक को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए की संगठन में भले ही संख्या बल कम हो लेकिन ऐसे पत्रकार साथी हो संगठन के प्रति निष्ठा रखते हो और एक आवाज में एकत्रित हो सके। कहा कि पीलीभीत एवं रामपुर मे संगठन की इकाई का मजबूत गठन हो गया है और शीघ्र ही अन्य कई जिलों में भी गठन होने जा रहा है।
बैठक में रामपुर जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहबाज़ खां ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार परवेज खान, पत्रकार निजामी साहब, पत्रकार असीम अज़ीज़, पत्रकार नवाज खान, पत्रकार शारिक खां, पत्रकार इमरान खां, पत्रकार आज़म खां, पत्रकार फववाद खां, पत्रकार प्रभात भारद्वाज, पत्रकार अलीम खां आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीकरण में हुए अहम बदलाव, सादुलशहर में हुआ विशेष प्रशिक्षण
पितृपक्ष : मृतक का तर्पण क्यों किया जाता है?
Rahul Gandhi Raebareli: रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का विरोध, धरने पर बैठे राज्य मंत्री
भाजपा ने सीपी राधाकृष्णन की जीत को बताया ऐतिहासिक, केशव प्रसाद बोले- इंडी गठबंधन हुआ ध्वस्त
ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी कार्रवाई, 68 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर
17 सितंबर को होगी इसौली में सुभासपा की विशाल जनसभा, ओपी राजभर करेंगे संबोधित
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं यहां के ग्रामीण, बोले- केवल कागजों में हो रहा विकास
सुल्तानपुर की सियासत में पत्र वार पर घमासान, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
No Helmet, No Fuel अभियान हुआ तेज, लोगों को किया जा रहा जागरूक
गौशाला की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, धोखाधड़ी और जालसाजी के सहारे जमीन हड़पने की कोशिश
Sambhal Violence Case: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कार्यवाही पर लगी रोक
राष्ट्र निर्माता सम्मान कार्यक्रम आयोजित, 14 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती में अचानक भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, मची अफरा-तफरी
UP: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की विधानसभा सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी