सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति की हुई बैठक

Summary : इस दौरान डॉ. रामावतार गजराज, सत्यनारायण गोयल, गिरधारी गजराज, विजय सिंह गजराज, रूड़मल सेन, योगेश भट्ट, हरेंद्र काजला, हेमराज गजराज, अनिल अग्रवाल, जेपी गजराज सहित कई लोग मौजूद रहे।

झुंझुनू : सीकर जिले के नीमकाथाना के निकट चला गांव में सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति की बैठक सांवरमल धायल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्क विकास, लाइट व्यवस्था, 200 लोगों के बैठने की बेंच व्यवस्था, हॉल निर्माण, रंग रोगन, दीवारों पर भित्ति चित्र बनाकर व्यक्ति की जीवन यात्रा को याद करने और शांति घाट वाटिका के नाम से पेड़-पौधे विकसित करने के प्रस्ताव लिए गए।

बैठक में कई लोग रहे मौजूद

इस दौरान डॉ. रामावतार गजराज, सत्यनारायण गोयल, गिरधारी गजराज, विजय सिंह गजराज, रूड़मल सेन, योगेश भट्ट, हरेंद्र काजला, हेमराज गजराज, अनिल अग्रवाल, जेपी गजराज सहित कई लोग मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें