बरसात से पहले हो जाएगी नालों की सफाई
Summary : महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के जोन आठ को स्वच्छ रखने, टैक्स वसूली एवं अतिक्रमण मामले में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। शहर की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एक बैठक की गई थी।
लखनऊः महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के जोन आठ को स्वच्छ रखने, टैक्स वसूली एवं अतिक्रमण मामले में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। शहर की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के लिए बुधवार को एक बैठक की गई थी। इसमें हाउस टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी, अतिक्रमण, नालों की सफाई, साप्ताहिक बाजारों की व्यवस्था के अलावा नागरिकों की परेशानियों पर चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न मसलों पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टगत स्वच्छता व्यवस्था को लेकर महापौर ने विशेष चिंता जताई और निर्देश दिए कि नालों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जलभराव और बदबू की समस्या को समाप्त करने के लिए आरआर, इंजीनियरिंग व स्वास्थ्य विभाग को समयबद्ध रूप से सफाई कराई जाए और इसकी निगरानी अधिकारी स्वयं करें। इस बैठक में क्षेत्र के पार्षद, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोनल अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हाउस टैक्स रिवीजन में अनियमितताओं पर भी यहां चर्चा की गई। कई शिकायतें मिलने पर अधिकारियों को सुधार लाने के लिए कहा गया। बड़ा मसला हाउस टैक्स रिवीजन का था।
इससे जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया गया कि 01 अप्रैल 2022 से टैक्स पर काम किया जाए। किसी भी टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि समान आकार के मकानों पर अलग-अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसकी तत्काल जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रत्येक सप्ताह एक दिन प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल सांकेतिक कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे परिणाम सामने आने चाहिए जो लोगों में चेतावनी का संदेश दें और सड़कें अतिक्रमण मुक्त रहें। शहर के यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से महापौर ने निर्देश दिए कि साप्ताहिक बाजारों की डिमार्केशन वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरीके से की जाए, जिससे आम जनता को जाम और असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए नागरिकों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जबकि टैक्स काउंटर का समय मात्र 10 बजे से 2 बजे तक ही था। महापौर ने तत्परता दिखाते हुए टैक्स जमा करने का समय बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने के निर्देश चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर को दिए। इस दौरान जनता से टैक्स से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए।
अन्य प्रमुख खबरें
हत्या के मामले में 50,000 रुपये का इनामी अभियुक्त प्रमोद सिंह गिरफ्तार
प्रदेश
05:24:52
प्रदेश
14:08:29
बागपत पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5.26 करोड़ रुपये के गबन मामले में 4.61 करोड़ रुपये बरामद
प्रदेश
06:45:47
Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, DSP जख्मी
प्रदेश
12:42:26
Seelampur Murder : सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या पर तनाव, लेडी 'डॉन' जिकरा नाम आ रहा सामने
प्रदेश
10:03:50
Lucknow: रेप में असफल होने पर युवती की गला घोंटकर हत्या
प्रदेश
10:08:46
पुलिस पेंशनर्स की खेलकूद प्रतियोगिता में उमड़ा जोश, 80 वर्षीय प्रतिभागियों ने भी दिखाई फुर्ती
प्रदेश
13:58:22
हरिद्वार: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से मालिक सहित दो की मौत, अंदर फंसे कई मजदूर
प्रदेश
14:04:29
Education Minister ने कहा- अगर बच्चा फेल हुआ तो टीचर्स पर होगी कार्रवाई
प्रदेश
10:08:46
Shahjahanpur: बेरहम पिता ने 4 बच्चों की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी लगा ली फांसी
प्रदेश
11:55:02