Mandi Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह मंडी जिले के आईआईटी कमांद के पास बने नए पुल उस वक्त हुआ जब एक महिंद्रा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पिकअप वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। ब सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप IIT कमांद के लिए टेंट का सामान लेकर जा रही थी। जैसे ही पिकअप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो उसका नियंत्रण खो गया और वाहन पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया और पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसका जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। चालक दलजीत ने बताया कि बीती रात वह अमृतसर से मंडी कमांद के लिए निकला था। उन्होंने सुंदरनगर में रुककर रात बिताई और सुबह कमांद के लिए रवाना हो गए। कमांद पुल के पास उतरते समय जीप के ब्रेक काम करना बंद कर दिए और ब्रेक फेल होने के कारण पिकअप वाहन पुल से जा टकराया।
डीएसपी पधर देव राज ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे से संबंधित मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, जबकि बाकी दो शवों की पहचान की जा रही है। ये सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुखविंदर सिंह लुधियाना, उमेश कुमार अमृतसर, सागर फिरोजपुर के रुप में हुई है।
इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आईआईटी मंडी के पास कमांद में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और एक के घायल होने की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
बुलंदशहर स्याना हिंसा: 7 साल बाद आया फैसला, 5 को उम्रकैद, 33 को 7 साल की जेल
फुटवियर-लेटर विनिर्माण का वैश्विक हब बनेगा यूपी, सीएम योगी ने नीति को लेकर की अहम बैठक
कोटा जिला बागवानी विकास समिति की बैठक, कलेक्टर का किसानों से संवाद, प्रसंस्करण और विपणन पर जोर
UP Flood : यमुना-चंबल ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांव डूबे, बाढ़ के तेवर देख सहमे लोग
लखनऊ आरटीओ ऑफिस में शुरू हुई डिजिटल भुगतान की सुविधा, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टैक्स और जुर्माना
Bihar Double Murder : पटना में दो मासूमों बच्चों को जिंदा जलाया ! सड़क पर उतरे लोग
UP New Chief Secretary: शशि प्रकाश गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
रामपुर रजा लाइब्रेरी में मुंशी प्रेम चंद की जयंती पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रामपुर जैन समाज ने किया भगवान पार्श्वनाथ जी का अभिषेक
व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
Ashok Gehlot and Sachin Pilot के बीच मतभेद खत्म, 'पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ेंगे'
बरेली में महिला की हत्या, लूटपाट की भी आशंका, पुलिस जांच में जुटी
BHU New VC: प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति नियुक्त