Mandi Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह मंडी जिले के आईआईटी कमांद के पास बने नए पुल उस वक्त हुआ जब एक महिंद्रा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पिकअप वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। ब सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप IIT कमांद के लिए टेंट का सामान लेकर जा रही थी। जैसे ही पिकअप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो उसका नियंत्रण खो गया और वाहन पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया और पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसका जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। चालक दलजीत ने बताया कि बीती रात वह अमृतसर से मंडी कमांद के लिए निकला था। उन्होंने सुंदरनगर में रुककर रात बिताई और सुबह कमांद के लिए रवाना हो गए। कमांद पुल के पास उतरते समय जीप के ब्रेक काम करना बंद कर दिए और ब्रेक फेल होने के कारण पिकअप वाहन पुल से जा टकराया।
डीएसपी पधर देव राज ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे से संबंधित मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, जबकि बाकी दो शवों की पहचान की जा रही है। ये सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुखविंदर सिंह लुधियाना, उमेश कुमार अमृतसर, सागर फिरोजपुर के रुप में हुई है।
इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आईआईटी मंडी के पास कमांद में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और एक के घायल होने की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
तेज ध्वनि में अजान पर रोक की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर डिजिटल पहल, क्यूआर कोड से मिलेगी प्रमाणिक जानकारी
वन स्टॉप सेंटर की संवेदनशील पहल से अज्ञात महिला रूपा को मिला परिवार और आश्रय
पुलिस लाइन में आईजीआरएस को लेकर की गई पुलिसकर्मियों से बैठक
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'