मदनलाल भावरिया ने की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा

खबर सार : -
राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है।

खबर विस्तार : -

उदयपुरवाटी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और हर तरफ इस हमले की निंदा की जा रही है। लोग भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष और घायल लोगों को न्याय दिलाया जाए।

सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। भावरिया ने कहा कि हम इस हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और साथ ही सरकार से अपील करते हैं कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

अन्य प्रमुख खबरें