लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने मंडल के अन्य अफसरों के साथ विंडो ट्रेलिंग के जरिए लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड की संरक्षा व सुरक्षा व्यवस्था को परखा। साथ ही इस ट्रैक के सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ मंडल की ओर से रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है। योजना के तहत इस रेलखंड पर मानक नगर, उन्नाव व कानपुर बायां किनारा स्टेशनों को अपग्रेड कर आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
डीआरएम ने इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मानक नगर स्टेशन के पास स्थित सब-वे निर्माण के कार्यों को देखा और इसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन के आरक्षण कार्यालय, पैनल रूम, यात्री सुविधा और स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इस रेलखंड के अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, अजगैन व सोनिक स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
उन्नाव रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस, पैनेल रूम, स्टेशन परिसर, मेडिकल यूनिट और रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुनें। डीआरएम ने कानपुर पुल बायां किनारा स्टेशन का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधा को और बेहतर करने के निर्देश दिए। कानपुर पुल बायां किनारा और कानपुर सेंट्रल के बीच स्थित पुल संख्या 110 (गंगा ब्रिज) पर ट्राली द्वारा निरीक्षण किया व रेलपथ की संरक्षा को परखा।
उन्होंने गर्मी के मौसम में रेल पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए रेलपथ के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। डीआरएम ने उन्नाव-बीघापुर रेलखंड की लेवल क्रासिंग संख्या 120 सी और लेवल क्रासिंग संख्या 95 को भी देखा। बीघापुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे कॉलोनी व स्टेशन परिसर के ड्रेनेज सिस्टम के समुचित प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की