Corona Cases In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। लखनऊ के एक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दरअसल आशियाना निवासी एक बुजुर्ग को उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ( SGPGI) में भर्ती कराया गया। जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
डॉक्टरों के मुताबिक मरीज में अभी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि SGPGI में जांच के दौरान आशियाना निवासी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों की जांच के लिए सैंपल लिए हैं। सभी अस्पतालों को कोविड के नए वैरिएंट जेनएन-1 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें और सलाह पर जांच कराएं। दरअसल मौसम में बदलाव के कारण वायरल और सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सात जिलों में अब तक कुल 30 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर नोएडा (14), गाजियाबाद (12), फर्रुखाबाद, लखनऊ, जालौन और फिरोजाबाद (1-1) में हैं। जबकि आगरा में इलाज के दौरान मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट बेहद हल्का है। दो से तीन दिन हल्की सर्दी खांसी के बाद मरीज ठीक हो जाता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
उधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में एहतियात बरतने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें। कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं।
बता दें कि देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,010 तक पहुंच गई है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
तेज ध्वनि में अजान पर रोक की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर डिजिटल पहल, क्यूआर कोड से मिलेगी प्रमाणिक जानकारी
वन स्टॉप सेंटर की संवेदनशील पहल से अज्ञात महिला रूपा को मिला परिवार और आश्रय
पुलिस लाइन में आईजीआरएस को लेकर की गई पुलिसकर्मियों से बैठक
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'