शादी का झांसा देकर महिला बैंककर्मी से यौन शोषण, बेटे के जन्म के बाद फरार हुआ आरोपी सुमित

खबर सार : -
लखनऊ में महिला बैंककर्मी से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, बेटे के जन्म के बाद आरोपी सुमित यादव फरार। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी।

खबर विस्तार : -

लखनऊ: राजधानी के गोसाईंगंज इलाके में एक महिला बैंककर्मी के साथ शादी का झांसा देकर सहकर्मी द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिला गाजीपुर के कासिमाबाद निवासी सुमित यादव ने पहले महिला से दोस्ती की, फिर प्रेम संबंध बनाकर शादी का भरोसा दिलाया और लगातार यौन संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार, दोनों ने चिनहट क्षेत्र में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह साथ रहना भी शुरू कर दिया था।

महिला ने बताया कि इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे के जन्म के तुरंत बाद सुमित अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर गांव भाग गया और फिर उसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। कई कोशिशों के बावजूद जब सुमित का कोई पता नहीं चला तो पीड़िता ने गोसाईंगंज थाने में मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

अन्य प्रमुख खबरें