Kargil Vijay Diwas 2025 :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ के शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस भावुक अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों के बीच कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में इन जवानों का बलिदान अमूल्य है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाक सेना का डटकर मुकाबला किया, जिसका परिणाम अभूतपूर्व विजय के रूप में हमारे सामने आया। उन्होंने इस दिन को याद करते हुए कहा कि जब भारत ने पाक को घुटनों पर ला दिया था, तो पूरी दुनिया ने हैरानी से भारत की ओर देख दंग रह गई थी। सीएम योगी यहां पर ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करना नहीं भूले। उन्होंने आपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओं का नया प्रतीक बताया, जो कारगिल युद्ध की गूंज को और भी बुलंद करता है।
योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन बताया और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कारगिल युद्ध पाक ने भारत पर थोपा था, जिसका हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
सीएम योगी ने कारगिल की बेहद चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों का भी जिक्र किया, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे विषम हालात में भी भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को धूल चटाई। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ निश्चय को भी याद किया, जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका जाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। वाजपेयी जी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत किसी भी दबाव के आगे झुकेगा नहीं, और अंततः पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस को भारत माता की रक्षा में वीर जवानों के अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम और अटूट संकल्प की अमर गाथा बताया। उन्होंने कहा कि यह बलिदान देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने का एक बेमिसाल उदाहरण है। सीएम योगी ने सैनिकों को सच्चे राष्ट्रनायक कहा, जो देश को जोड़ते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए या आंतरिक सुरक्षा बनाए रखते हुए बलिदान देने वाले जवानों के परिवार को 50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करती है। साथ ही, परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार में नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सदैव बलिदान मांगती है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि आज हम जो चैन से सो पाते हैं, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं, विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, तो इसका एकमात्र कारण है कि भारत के वीर जवान सीमाओं पर डटकर हमारी रक्षा कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी कार्रवाई, 68 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर
17 सितंबर को होगी इसौली में सुभासपा की विशाल जनसभा, ओपी राजभर करेंगे संबोधित
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं यहां के ग्रामीण, बोले- केवल कागजों में हो रहा विकास
सुल्तानपुर की सियासत में पत्र वार पर घमासान, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
No Helmet, No Fuel अभियान हुआ तेज, लोगों को किया जा रहा जागरूक
गौशाला की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, धोखाधड़ी और जालसाजी के सहारे जमीन हड़पने की कोशिश
Sambhal Violence Case: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कार्यवाही पर लगी रोक
राष्ट्र निर्माता सम्मान कार्यक्रम आयोजित, 14 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती में अचानक भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, मची अफरा-तफरी
UP: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की विधानसभा सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी
Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान जख्मी
सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति ने दुनिया को बहुत कुछ दियाः राज्यपाल बागडे
राष्ट्रीय विजेता बच्चों का विद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह, दी गई शुभकामनाएं
फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Ayodhya Deepotsav 2025: 26 लाख से ज्यादा दीपों से बनेगा नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड