Kargil Vijay Diwas 2025 :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ के शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस भावुक अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों के बीच कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में इन जवानों का बलिदान अमूल्य है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाक सेना का डटकर मुकाबला किया, जिसका परिणाम अभूतपूर्व विजय के रूप में हमारे सामने आया। उन्होंने इस दिन को याद करते हुए कहा कि जब भारत ने पाक को घुटनों पर ला दिया था, तो पूरी दुनिया ने हैरानी से भारत की ओर देख दंग रह गई थी। सीएम योगी यहां पर ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करना नहीं भूले। उन्होंने आपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओं का नया प्रतीक बताया, जो कारगिल युद्ध की गूंज को और भी बुलंद करता है।
योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन बताया और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कारगिल युद्ध पाक ने भारत पर थोपा था, जिसका हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
सीएम योगी ने कारगिल की बेहद चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों का भी जिक्र किया, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे विषम हालात में भी भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को धूल चटाई। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ निश्चय को भी याद किया, जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका जाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। वाजपेयी जी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत किसी भी दबाव के आगे झुकेगा नहीं, और अंततः पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस को भारत माता की रक्षा में वीर जवानों के अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम और अटूट संकल्प की अमर गाथा बताया। उन्होंने कहा कि यह बलिदान देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने का एक बेमिसाल उदाहरण है। सीएम योगी ने सैनिकों को सच्चे राष्ट्रनायक कहा, जो देश को जोड़ते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए या आंतरिक सुरक्षा बनाए रखते हुए बलिदान देने वाले जवानों के परिवार को 50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करती है। साथ ही, परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार में नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सदैव बलिदान मांगती है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि आज हम जो चैन से सो पाते हैं, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं, विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, तो इसका एकमात्र कारण है कि भारत के वीर जवान सीमाओं पर डटकर हमारी रक्षा कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी में नकली दवा के रैकेट का भंडाफोड़: टीम को नहीं मिला स्टॉक, बिक्री पर लगी रोक
रामपुर में हाउस टैक्स व वाटर टैक्स वृद्धि का सभासदों ने किया कड़ा विरोध, मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों पर बढ़ते हमले निदंनीय : राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी
झांसी में मौसमी बीमारियों का प्रकोप: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
Girl Raped In Banda : छह वर्ष की मासूम के साथ दुराचार, हालत गम्भीर
School Roof Collapse: झालावाड़ के बाद अब एमपी में गिरी सरकारी स्कूल की छत, 33 बच्चे कर रहे थे पढ़ाई
Delhi Police: महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह
झांसी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर जलमग्न; ग्रामीण इलाके सूखे
Mumbai Rain: भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, सड़कों पर भरा पानी, IMD ने जारी की चेतावनी