प्रयागराज: कानपुर देहात के गुलेली गाँव से चार महिलाओं समेत आधा दर्जन परिवारों के आठ सदस्य अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करने बिहार के गया गए थे। श्राद्ध कर्म करने के बाद वे अपने निजी वाहनों से कानपुर देहात लौट रहे थे। सोमवार तड़के करीब तीन बजे जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गाँव के पास हड़िया-कोखराज बाईपास पर उनकी बोलेरो गाड़ी खराब हो गई।
रात में मैकेनिक न मिलने पर गाड़ी हाईवे किनारे खड़ी कर दी गई और सभी आराम करने लगे। ज्यादातर लोग गाड़ी के सामने ज़मीन पर लेट गए और सो गए। इसी बीच सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बोलेरो गाड़ी के आगे सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गई। आगे सो रहे सभी लोग, जिनमें तीन महिलाएँ भी शामिल थीं, गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत 112 और सोरांव थाने को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य को इलाज की ज़रूरत है। पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस से एसआरएन अस्पताल पहुँचाया। पंचनामा प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए गंगानगर के उपायुक्त कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कानपुर देहात के गुलेली गाँव के आठ लोग बोलेरो गाड़ी में अपने पूर्वजों का श्राद्धकर्म करने गए थे।
रात में उनकी गाड़ी खराब हो गई, इसलिए सभी लोग गाड़ी किनारे खड़ी करके उसके सामने सो गए। कुछ ही देर बाद, एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें सुरेश सैनी (55), सुरेश बाजपेयी (52), तारा बाजपेयी (50) और राम सागर अवस्थी (65) की मौत हो गई, जबकि ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल घायल हो गईं। पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। सभी परिवारों को सूचित कर दिया गया है। भीम नारायण उर्फ जगन्नाथ को कोई चोट नहीं आई है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए रास्ते और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है। परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे एक परिवार के सदस्य ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बोलेरो चालक फरार हो गया है। माना जा रहा है कि बोलेरो वाहन और चालक दुर्घटना के शिकार लोगों के गाँव के ही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के डर से वह मौके से भाग गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे परिवार के सदस्य व्यथित दिखाई दिए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। सुरेश बाजपेयी की बेटी ने बताया कि तीन बजे घर पर फ़ोन आया कि हम 200-250 किलोमीटर दूर हैं, लेकिन गाड़ी खराब हो गई है, अब सुबह घर पहुँचेंगे। घर के लोग अभी सोकर उठे ही थे कि उन्हें इस घटना की खबर मिली। साथ आए एक रिश्तेदार ने बताया कि बाजपेयी जी धर्म और कर्मकांड में बहुत विश्वास रखते थे। अपने पूर्वजों का श्राद्ध पूरा होने पर वे बहुत खुश थे। उन्होंने घर पर सबको फ़ोन करके सूचना दी थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि अब वे घर नहीं आएँगे।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न, जीएसटी पर हुई चर्चा
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश कर रहा विभागः सीएमएचओ
प्रत्येक घर और परिवार तक पहुंचे जीएसटी बचत उत्सव के फायदे : बिश्नोई
मिशन शक्ति-5.0 केन्द्रों का हुआ उद्घाटन, महिला अपराध पर होगी त्वरित कार्रवाई
रामपुर में संपूर्ण समाधान दिवस: 90 शिकायतों में से 14 का मौके पर निस्तारण
मिलावट की जांच: त्योहारों से पहले खाद्य पदार्थों के 8 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए
अयोध्या में रामलीला और दुर्गा पूजा का हुआ भव्य आगाज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले, 120 जवानों की तैनाती
विकसित उत्तर प्रदेश के लिए क्यू आर कोड स्कैन करके आमजन दें सुझाव
डिबाई में श्रीराम की भव्य बारात का निकला शुभारंभ, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
प्रबुद्ध वर्ग समाज का गौरव, भारत बना दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्थाः दिलीप पटेल
नौंधा बाबा पर कथा का आयोजन, प्रतिदिन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे श्रद्धालु
10 दिवसीय भव्य रामलीला का होगा आयोजन, घर-घर भेजा गया निमंत्रण
श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में संध्या भजन का आयोजन, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु