Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। इस बीच, रांची स्थित मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान तेज़ हवाएँ और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो एक ऊपरी हवा के चक्रवात के साथ 7.6 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला हुआ है। यह धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर पड़ जाएगा।
मानसून की द्रोणिका रेखा झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास भी ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है। 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
24 अगस्त को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश की संभावना है। 24 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में मध्यम स्तर की अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, बोकारो, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, लातेहार, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला शामिल हैं।
अलर्ट में कहा गया है कि सड़कें बह सकती हैं या अवरुद्ध हो सकती हैं। निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ आ सकती है। बिजली और पानी जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। फसलों और बागवानी को नुकसान हो सकता है। जान-माल के नुकसान की भी आशंका है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में वाहन न चलाएँ। भारी बारिश और पानी बढ़ने की स्थिति में सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाएं। घरों की छतें मज़बूत रखें, नदी-नालों से दूर रहें। इसके साथ ही, विभिन्न माध्यमों से मौसम संबंधी ताजा जानकारी प्राप्त करते रहें।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
भरतपुर में पंचायतों का हुआ पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन, फाइनल लिस्ट जारी
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान