Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के गुमला जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इनमें 5-5 लाख रुपये के इनामी लालू लोहरा और छोटू उरांव व सुजीत उरांव शामिल हैं। तीनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़े थे। यह मुठभेड़ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई।
गुमला पुलिस ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों में लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था। उसके पास से एक एके-47 राइफल बरामद की गई। दूसरा नक्सली छोटू उरांव लातेहार निवासी था और नक्सली संगठन में सब-जोनल कमांडर था। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। तीसरा नक्सली सुजीत उरांव लोहरदगा निवासी था और संगठन में कैडर के रूप में सक्रिय था। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि सितंबर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच यह चौथी मुठभेड़ है, जिसमें आठ नक्सली मारे गए हैं। 15 सितंबर को हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश, भाकपा (माओवादी) संगठन के झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम और एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया गया। 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली और 10 लाख रुपये के इनामी वीर सेन गंझू मारे गए।
14 सितंबर को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया। 7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर पुलिस ने 10 लाख रुपये (लगभग 15 लाख डॉलर) के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ उपतन को मार गिराया। इस साल अब तक कुल 32 नक्सली मारे जा चुके हैं।
झारखंड पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर महीने औसतन तीन नक्सली मुठभेड़ में मारे जाते हैं। वर्तमान में राज्य में 100 से 150 माओवादी सक्रिय हैं। पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में भाकपा (माओवादी) के 13 हाई-प्रोफाइल नक्सली शामिल हैं। इनमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल पर ₹1 करोड़ (लगभग 10 लाख डॉलर) का इनाम है। झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल मार्च 2026 तक राज्य को "नक्सल मुक्त" बनाने के लक्ष्य के साथ अभियान चला रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने जारी किए सख्त निर्देश
DM व SSP ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, गैंगस्टर व पॉक्सो मामलों में दोषियों पर चर्चा
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, फीडबैक पर जताई नाराजगी
सीएमओ ने कुड़वार सीएचसी में मातृत्व सेवाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
श्रीगंगानगर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान तेज, 400 किलो तेल सीज और 180 किलो मिठाई नष्ट
श्रीगंगानगर में बुखार और डेंगू के मामलों में कमी, एंटी लार्वल गतिविधियां जारी
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, निकाला गया मार्च
विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 300 वाहनों का चालान
मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश: मुख्य सचिव ने 5 परियोजनाओं को दी मंजूरी, बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती
बी. एल. वर्मा ने कहा- अकरबास पुस्तकालय डिबाई के युवाओं के लिए होगा वरदान
ईडी की बड़ी कार्रवाई: नेमोम को-ऑपरेटिव बैंक पर कसा शिकंजा, पांच ठिकानों पर ईडी की रेड
सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनीं प्रशिक्षुओं की समस्याएं