Jharkhand Naxal Encounter: गुमला मुठभेड़ में 5-5 लाख के दो इनामी समेत तीन नक्सली ढेर

खबर सार :-
Jharkhand Naxal Encounter: गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर ने बिशनपुर थाना क्षेत्र में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों को मार गिराया। मारे गए उग्रवादियों में लालू लोहरा और छोटू उरांव शामिल हैं, जिन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।

Jharkhand Naxal Encounter: गुमला मुठभेड़ में 5-5 लाख के दो इनामी समेत तीन नक्सली ढेर
खबर विस्तार : -

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के गुमला जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इनमें 5-5 लाख रुपये के इनामी लालू लोहरा और छोटू उरांव व सुजीत उरांव शामिल हैं। तीनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़े थे। यह मुठभेड़ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई।

Jharkhand Naxal Encounter:  एके-47 समेत कई हथियार बरामद 

गुमला पुलिस ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों में लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था। उसके पास से एक एके-47 राइफल बरामद की गई। दूसरा नक्सली छोटू उरांव लातेहार निवासी था और नक्सली संगठन में सब-जोनल कमांडर था। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। तीसरा नक्सली सुजीत उरांव लोहरदगा निवासी था और संगठन में कैडर के रूप में सक्रिय था। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सितंबर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चौथी मुठभेड़

बता दें कि सितंबर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच यह चौथी मुठभेड़ है, जिसमें आठ नक्सली मारे गए हैं। 15 सितंबर को हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश, भाकपा (माओवादी) संगठन के झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम और एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया गया। 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली और 10 लाख रुपये के इनामी वीर सेन गंझू मारे गए।

14 सितंबर को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया। 7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर पुलिस ने 10 लाख रुपये (लगभग 15 लाख डॉलर) के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ उपतन को मार गिराया। इस साल अब तक कुल 32 नक्सली मारे जा चुके हैं।

 झारखंड पुलिस का लक्ष्य राज्य को नक्सल मुक्त बनाना

झारखंड पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर महीने औसतन तीन नक्सली मुठभेड़ में मारे जाते हैं। वर्तमान में राज्य में 100 से 150 माओवादी सक्रिय हैं। पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में भाकपा (माओवादी) के 13 हाई-प्रोफाइल नक्सली शामिल हैं। इनमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल पर ₹1 करोड़ (लगभग 10 लाख डॉलर) का इनाम है। झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल मार्च 2026 तक राज्य को "नक्सल मुक्त" बनाने के लक्ष्य के साथ अभियान चला रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें