विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, 1500 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

खबर सार :-
झाँसी में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह, 1500 विद्यार्थियों की सहभागिता और डॉ. संदीप द्वारा सम्मान।

विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, 1500 विद्यार्थियों को मिला सम्मान
खबर विस्तार : -

झाँसी : निजी विद्यालयों की शैक्षिक पहल को नई ऊर्जा देते हुए विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। झाँसी प्राइवेट स्कूल (यू.पी.) वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस आयोजन का स्थल नगरा स्थित मुस्तफा फार्म हाउस रहा, जहां सुबह 10 बजे से ही विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की चहल-पहल देखने को मिली।

इस शैक्षिक महोत्सव में शहर के लगभग 150 निजी विद्यालयों के करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी रहीं, जिन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी और सामान्य ज्ञान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव, शैक्षिक खेलकूद समिति के अखिलेश ब्रह्मचारी ने की। समारोह को सफल बनाने में एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। संरक्षक मंडल एवं कार्यकारिणी से जुड़े सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया, जिससे कार्यक्रम अनुशासित और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हो सका।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि निजी विद्यालयों के विद्यार्थी जिस लगन और नवाचार के साथ विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं, वह भविष्य के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, तकनीकी समाधान और सामाजिक उपयोगिता जैसे विषयों पर केंद्रित रहे, जो आज की वैश्विक चुनौतियों के प्रति बच्चों की समझ को दर्शाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सामान्य ज्ञान ओलंपियाड के माध्यम से छात्रों में जिज्ञासा, तार्किक सोच और व्यापक दृष्टिकोण विकसित होता है। ऐसे आयोजन बच्चों को केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, मंच कौशल और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। डॉ. संदीप ने विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि सहभागिता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

आयोजकों के अनुसार यह ओलंपियाड और विज्ञान प्रदर्शनी निजी विद्यालयों के छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करने का एक सार्थक प्रयास रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में जहां विद्यार्थियों ने रचनात्मक सोच के साथ अपने मॉडल प्रस्तुत किए, वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजकों ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षिक आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी, जिससे झाँसी का शैक्षिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ होगा। यह आयोजन निजी विद्यालयों की एकजुटता और शिक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।

अन्य प्रमुख खबरें