झांसीः झांसी में बीते कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि नाबालिग लड़के-लड़कियाँ धड़ल्ले से दोपहिया वाहन, यहाँ तक कि कार तक चलाते नज़र आते हैं। इन दिनों महानगर में यह आम बात हो गई है। इनके द्वारा यातायात नियमों का भी पालन नहीं किया जाता है। इन किशोर उम्र के लड़के-लड़कियोें को को बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते देखा जा सकता है। ट्रिपलिंग करने को तो यह अपना जन्म सिद्ध अधिकार मानते हैं।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि यदि किसी छात्र को बिना लाइसेंस या बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाए, तो संबंधित स्कूल के डीआईओएस को तत्काल सूचना दी जाए। ताकि अभिभावकों को नोटिस देकर बच्चों की गतिविधियों से उनको अवगत कराया जा सके। इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि अभिभावकों से यह लिखित प्रमाण पत्र भी लिया जाए कि उनके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे दोपहिया वाहन से फर्राटा भरते हुए स्कूल नहीं आएंगे। यदि फिर भी वो ऐसा करते पकड़े गए, तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
किशोर बच्चों के द्वारा सिर्फ गाड़ियों का गलत उपयोग ही नहीं, बल्कि सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर भी अब प्रशासन ने अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। गलत जगह गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन मालिकों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी का मनाना है कि सड़क पर बेतरतीब गाड़ी पार्क किए जाने से दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इस मीटिंग में जनपद में हो रही दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए टीम गठित कर नही एनएचए आई झांसी, ग्वालियर, ललितपुर एवं छतरपुर मार्ग के ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि NHAI को पेट्रोलिंग व्हीकल की संख्या बढ़ानी चाहिए और हर ब्लैक स्पॉट पर नियमित पेट्रोलिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, “अगर अब भी काम अधूरा मिला, तो जवाबदेही तय की जाएगी।”
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से शहर के ब्लैक स्पॉट के बारे में तथा दींप से संबंधित ब्लॉक स्पॉट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट निस्तारण में उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई इसका सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराये इसमें यदि कहीं कोई काम बाकी है तो उसे तत्काल पूरा किया जाए। अधिकारियों को उन्होंने लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर रोष व्यक्त किया और नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की पेट्रोलिंग व्हीकल की संख्या बढ़ाई जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके उन्होंने लगातार पेट्रोलिंग किए जाने के भी निर्देश दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की