झांसी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर जलमग्न; ग्रामीण इलाके सूखे

खबर सार :-
झांसी में इस बार हुई मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है, जबकि ग्रामीण इलाके सूखे हैं। बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, वाहन रुके और घरों में भी पानी घुस गया। रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव के कारण लिफ्ट और एस्केलेटर बंद पड़े हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। लोग प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

झांसी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर जलमग्न; ग्रामीण इलाके सूखे
खबर विस्तार : -

झांसी : कई सालों बाद इस बार मानसून ने झांसी में जमकर दस्तक दी है, लेकिन इसका वितरण असमान रहा है। जहाँ झांसी सदर तहसील के आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, वहीं गरौठा तहसील के कई गाँव अब भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश ने झांसी नगर में भीषण जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे शुरू हुई बारिश लगातार तीन-चार घंटे तक जारी रही। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों का चलना दूभर हो गया और कई गाड़ियाँ बीच रास्ते में ही बंद पड़ गईं। अधिकांश स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई, जबकि दफ्तर जाने वाले लोग भी देरी से पहुँचे। कई घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर के मेहंदी बाग, खजूर बाग, इंद्रपुरी कॉलोनी, ताज कंपाउंड, नगरा, गढ़िया फाटक सहित कई मोहल्लों में दो फीट से अधिक पानी भर गया, जिससे नाले-नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया और कई घरों में घुस गया। भट्टा गाँव से खिरक पट्टी को जाने वाली सड़क का निर्माण न होने के कारण यह बस्ती घंटों तक टापू में तब्दील रही। पार्षद अमित राय ने बताया कि सैन्य अधिकारियों से कई बार वार्ता के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसी दौरान, पानी के तेज बहाव में बाइक समेत एक युवक बह गया, जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। पार्षद ने जल्द सड़क निर्माण की माँग की है।

सड़कें और पुलिया धंसी, यातायात प्रभावित

ललितपुर रोड पर राजगढ़ बिजौली स्थित NH-44 पर पेट्रोल पंप के पास बनी एक पुलिया भी धँस गई, जिससे दोनों तरफ का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। वार्ड 22 के पार्षद रिंकू वंशकार ने पुलिया धँसने से खतरे की आशंका जताई है। इसी तरह, सीपरी पुल के नीचे बना एक बड़ा गड्ढा बारिश के पानी से भर जाने के कारण खतरनाक साबित हो रहा है, जिससे कई वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। प्रेमगंज के पार्षद उमेश जोशी ने इस गड्ढे को भरवाने के लिए नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की है।

रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव, यात्री परेशान

इस बार की बारिश से रेलवे भी अछूता नहीं रहा। झांसी रेलवे स्टेशन के तलघर में पानी भर जाने के कारण यहाँ स्थित लिफ्ट और एस्केलेटर एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। इससे यात्रियों को भारी सामान के साथ सीढ़ियाँ चढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है, खासकर बुजुर्गों को साँस फूलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी के लिए जनरेटर भी लगाया गया है, लेकिन बार-बार पानी आने से समस्या बनी हुई है। सुरक्षा कारणों से लिफ्ट और एस्केलेटर बंद रखे गए हैं।

इस समस्या को लेकर गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पहुँचकर स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने जल्द सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि पानी भर जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है और लिफ्ट-एस्केलेटर को ठीक करने का काम चल रहा है, जिसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें