झांसीः नगर में आम बिजली उपभोक्ताओं के मन में प्रीपेड मीटर व्यवस्था को लेकर काफी भ्रांतियां फैल रही हैं। उपभोक्ताओं को यह लग रहा है की स्मार्ट मीटर लग जाने से उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा। विभाग ने जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं वहां पर उन्होंने चेक मीटर लगवा कर यह सुनिश्चित कर दिया है की दोनों मीटर में विद्युत उपयोग की रीडिंग एक सी आ रही है।
बावजूद इसके महानगर में विद्युत उपभोक्ता आसानी से अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने से बच रहे हैं। विद्युत विभाग प्रीपेड बिजली व्यवस्था को पूरे महानगर में बहुत तेजी से से फैलाना चाहता है जिससे प्रीपेड व्यवस्था हर उपभोक्ता तक पहुंचे और उसके लाभ उसको मिलना शुरू हो। इस बारे में केपी खान मुख्य अभियंता डीवीवीएनएल झांसी क्षेत्र ने बताया की प्रीपेड मीटर को लेकर तमाम भ्रांतियां उपभोक्ताओं के मन में है जबकि प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा मिलने जा रही हैं।
इसलिए अपने परिसर में प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध ना करें। विभाग ने मिलने वाली कुछ अन्य सुविधाओं को भी बताया है जिसमें मुख्य इस प्रकार हैं। वाणिज्यिक एवं अन्य श्रेणी के कनेक्शन होने पर हर रिचार्ज पर 25% धनराशि बकाया में समायोजित होगी हर रिचार्ज बिल, भुगतान विच्छेदन पर भी मोबाइल फोन पर संदेश आएगा, मीटर में उपलब्ध रिचार्ज की धनराशि का ब्यौरा मीटर के डिस्प्ले तथा मोबाइल ऐप पर भी दिखाई देगा।
प्रीपेड होने से पहले पोस्टपेड अवधि का बकाया भुगतान व रिचार्ज दोनों करना है। उपभोक्ताओं को यह भ्रम हो सकता है कि बिल अधिक आया है जबकि ऐसा नहीं है बिल विद्युत उपयोग पर आधारित होगा। उपयोग की गई बिजली का पूरा विवरण मोबाइल ऐप पर दिखाई देगा स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत टैरिफ पर दो प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा अर्थात प्रीपेड मीटर की बिजली सस्ती होगी।
यूपीपीसीएल के अनुसार शाम 6:00 बजे से सुबह 8:00 के बीच ग्रेस पीरियड के दौरान इमरजेंसी क्रेडिट अवधि सार्वजनिक अवकाश एवं रविवार को प्रीपेड कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बैलेंस समाप्त होने के बाद भी 3 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा इन तीन दिनों की बिजली का खर्च रिचार्ज होने पर स्वःता ही कट जाएगा। यूपीपीसीएल ने यह स्पष्ट किया है कि प्रीपेड व्यवस्था होने के बाद यदि एक मुस्त भुगतान नहीं किया जाता है तो बका एं बिल की राशि पर ब्याज लगेगा।बकाए का समायोजन हर रिचार्ज पर अलग-अलग व्यवस्था में लिया जाएगा।
घरेलू कनेक्शन है तो ₹10000 तक बकाया होने पर हर रिचार्ज पर 10% धनराशि बकाया में समायोजित होगी बची 90% धनराशि बिजली उपयोग के लिए होगी। 10 से 15000 रुपए बकाया होने पर 15 से ₹20000 बकाया होने पर 20% और ₹20000 से ज्यादा बकाया होने पर हर रिचार्ज पर 25% रुपए बकाया में समायोजित होंगे। बकायदार बिजली चोरी ना कर सके इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग भी होती रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Sant Kabir Nagar: विदेश यात्रा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते शमशुल हुदा खान पर मुकदमा दर्ज
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, जारी की गाइडलाइन
CHC में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से की गई अपील
ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पाटोत्सव मेले का भव्य कीर्तन के साथ चौथे दिन हुआ समापन, उमड़ा जनसैलाब
जिले भर में चला नशामुक्ति अभियान, युवाओं ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ
तेज प्रताप यादव का महागठबंधन पर तीखा हमला, बोले-“तेजस्वी बच्चे हैं, चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे”
नाबालिग लड़कियों और बच्चों की बढ़ती परेशानी, बाल कल्याण समिति ने उठाए कदम
Bihar Elections 2025: पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गज नेताओं का सियासी मुकाबला
मिशन शक्ति अभियान: कॉलेज में साइबर अपराध पर व्याख्यान का किया गया आयोजन
Bihar Election 2025: आज थमेगा पहले चरण के प्रचार का शोर गुल, अंतिम दिन दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां
Yogi Adityanath : यूपी में पुलिसकर्मियों को रील बनाने से रोका, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत
लखनऊ में यातायात माह 2025 का शुभारंभ, 'सुगम रास्ते सुरक्षित यात्रा' थीम के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश