झांसीः नगर में आम बिजली उपभोक्ताओं के मन में प्रीपेड मीटर व्यवस्था को लेकर काफी भ्रांतियां फैल रही हैं। उपभोक्ताओं को यह लग रहा है की स्मार्ट मीटर लग जाने से उनका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा। विभाग ने जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं वहां पर उन्होंने चेक मीटर लगवा कर यह सुनिश्चित कर दिया है की दोनों मीटर में विद्युत उपयोग की रीडिंग एक सी आ रही है।
बावजूद इसके महानगर में विद्युत उपभोक्ता आसानी से अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने से बच रहे हैं। विद्युत विभाग प्रीपेड बिजली व्यवस्था को पूरे महानगर में बहुत तेजी से से फैलाना चाहता है जिससे प्रीपेड व्यवस्था हर उपभोक्ता तक पहुंचे और उसके लाभ उसको मिलना शुरू हो। इस बारे में केपी खान मुख्य अभियंता डीवीवीएनएल झांसी क्षेत्र ने बताया की प्रीपेड मीटर को लेकर तमाम भ्रांतियां उपभोक्ताओं के मन में है जबकि प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा मिलने जा रही हैं।
इसलिए अपने परिसर में प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध ना करें। विभाग ने मिलने वाली कुछ अन्य सुविधाओं को भी बताया है जिसमें मुख्य इस प्रकार हैं। वाणिज्यिक एवं अन्य श्रेणी के कनेक्शन होने पर हर रिचार्ज पर 25% धनराशि बकाया में समायोजित होगी हर रिचार्ज बिल, भुगतान विच्छेदन पर भी मोबाइल फोन पर संदेश आएगा, मीटर में उपलब्ध रिचार्ज की धनराशि का ब्यौरा मीटर के डिस्प्ले तथा मोबाइल ऐप पर भी दिखाई देगा।
प्रीपेड होने से पहले पोस्टपेड अवधि का बकाया भुगतान व रिचार्ज दोनों करना है। उपभोक्ताओं को यह भ्रम हो सकता है कि बिल अधिक आया है जबकि ऐसा नहीं है बिल विद्युत उपयोग पर आधारित होगा। उपयोग की गई बिजली का पूरा विवरण मोबाइल ऐप पर दिखाई देगा स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत टैरिफ पर दो प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा अर्थात प्रीपेड मीटर की बिजली सस्ती होगी।
यूपीपीसीएल के अनुसार शाम 6:00 बजे से सुबह 8:00 के बीच ग्रेस पीरियड के दौरान इमरजेंसी क्रेडिट अवधि सार्वजनिक अवकाश एवं रविवार को प्रीपेड कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बैलेंस समाप्त होने के बाद भी 3 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा इन तीन दिनों की बिजली का खर्च रिचार्ज होने पर स्वःता ही कट जाएगा। यूपीपीसीएल ने यह स्पष्ट किया है कि प्रीपेड व्यवस्था होने के बाद यदि एक मुस्त भुगतान नहीं किया जाता है तो बका एं बिल की राशि पर ब्याज लगेगा।बकाए का समायोजन हर रिचार्ज पर अलग-अलग व्यवस्था में लिया जाएगा।
घरेलू कनेक्शन है तो ₹10000 तक बकाया होने पर हर रिचार्ज पर 10% धनराशि बकाया में समायोजित होगी बची 90% धनराशि बिजली उपयोग के लिए होगी। 10 से 15000 रुपए बकाया होने पर 15 से ₹20000 बकाया होने पर 20% और ₹20000 से ज्यादा बकाया होने पर हर रिचार्ज पर 25% रुपए बकाया में समायोजित होंगे। बकायदार बिजली चोरी ना कर सके इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग भी होती रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
बलिदान दिवस के अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में काव्य संध्या का हुआ आयोजन
रंगदारी और डकैती मामले में फरार सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
चरथावल कस्बे में पहुँचे विदेशी आयातक, देखा क्षेत्र का हुनर
ओबरा में शहादत दिवस पर ऐतिहासिक पहल, प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल, भर्ती
आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण है मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर
100 वर्ष पूर्ण कर चुके वेद शर्मा को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये
UP Winter Session 2025: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज, कोडीन-SIR पर हंगामे के आसार
Pilibhit News: मोहल्ला छोटा खुदा गंज की निधि शर्मा ने कोतवाली में दी न्याय की गुहार
कुड़वार: हिंदू सम्मेलन में गूंजा सनातन संस्कृति का उद्घोष, सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
अज्ञात वाहन ने तेंदुए के शावक को रौंदा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा