वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

खबर सार : -
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई तथा साइबर अपराध पर नियंत्रण, सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने व पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए।

खबर विस्तार : -

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने 9 मई को पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक बुलाई। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चौबीस घंटे चेकिंग और पैदल गश्त, अपराधियों की आवाजाही पर सतर्क नजर रखने और जिले की सभी सीमाओं पर सुरक्षा, संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर खुफिया नजर रखने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

साइबर अपराधियों के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, कई साइबर अपराधियों के गिरोह जानकारी में हैं, साइबर अपराध के मामलों की 5 साल की सूची तैयार की जा रही है, कुछ साइबर अपराधी पकड़े भी गए हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रलोभन में न आएं, साइबर अपराध से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल साइबर थाने को दें, लेन-देन के मामले में सतर्कता बरतें, मोबाइल पर खाते से संबंधित जानकारी कतई न दें।

अन्य प्रमुख खबरें