चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने से पहले पकड़ा गया, 5 मोटरसाइकिलें बरामद

खबर सार :-
झांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने से पहले पकड़ा गया, 5 मोटरसाइकिलें बरामद
खबर विस्तार : -

झांसीः झांसी पुलिस लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में गुरसराय थाना पुलिस ने 24 मई को सुबह-सुबह एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शातिर चोर वाहन को बेचने की फिराक में था और उससे पहले ही दबोच लिया गया। खास बात यह है कि यह वाहन चोर नई दिल्ली का रहने वाला है। इसका हाल पता ग्राम मगरवारा, थाना कटेरा है।

यह अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बरामद की गई 4 मोटरसाइकिलों में से अधिकतर मध्य प्रदेश की जबकि एक मोटरसाइकिल झांसी की बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर गुरसराय पुलिस ने एरच रोड स्थित दाल मिल के पास छापा मारकर शातिर वाहन चोर के कब्जे से चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में वाहन चोर ने अपना नाम उस्मान खान पुत्र मोहम्मद खान बताया है। गुरसराय पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। वाहन चोर उस्मान खान के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

अन्य प्रमुख खबरें