46 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

खबर सार :-
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक  प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

46 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
खबर विस्तार : -

झांसीः 2 जून को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव के बारे में जानकारी करने पर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पता चला कि शव वीरेंद्र गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता उम्र 46 वर्ष का है। वह महाराजपुर, थाना कैथोला, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शव के पास से आधार कार्ड और झांसी से बांदा का जनरल टिकट मिला है। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो बताया गया कि कुछ साल पहले वीरेंद्र गुप्ता को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिससे उसका दाहिना पैर सूज गया था और उसने अपने परिजनों से कहा था कि वह महाराष्ट्र में काम करने जा रहा है। उसका शव प्रेमनगर क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के वी-3 की कंटीली तार की बाड़ के पास मिला।

वीरेंद्र गुप्ता झांसी कैसे पहुंचा? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच कर रही है और फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें