झांसीः झांसी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दूसरे राज्यों से आने वाली खाद्य सामग्री पर कार्रवाई करते हुए मऊरानीपुर, बबीना, खैलार, गणेश चौराहा, पंचवटी कॉलोनी में विभिन्न प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की जांच कर नमूने लिए।जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिले में नकली मावा और जहरीला केक जब्त करने पर टीम के सदस्यों की पीठ थपथपाई और उनका उत्साहवर्धन किया। पवन कुमार सहायक आयुक्त खाद्य/ अभिहित अधिकारी ने जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बड़े दूध भंडार बड़ा बाजार मऊरानीपुर में प्रवर्तन कार्यवाही कर पनीर, खोया, घी एवं मिल्क केक के नमूने लिए गए।
राजा स्वीट हाउस बबीना से बूंदी लड्डू, श्री राधे मिष्ठान भंडार खैलर से मिल्क केक, जय भोले मिष्ठान भंडार खैलर से दही का नमूना एवं बूंदी लड्डू, जय मां काली मिष्ठान भंडार गणेश चौराहा झांसी से बेसन लड्डू का नमूना, मुस्कान स्वीट्स गणेश चौराहा झांसी से मिल्क केक तथा बंटी डेयरी पंचवटी कॉलोनी झांसी से पनीर का नमूना लिया गया। सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रात्रि में कानपुर चुंगी, ओरछा रोड पर प्रतापपुरा मध्य प्रदेश से बेसन से लदे एक वाहन पर प्रवर्तन कार्रवाई की तथा बेसन का नमूना लिया, जिसे परीक्षण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया।
सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खाद्य व्यवसायियों को खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण के व्यवसाय करने पर एफएसएस अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 06 माह तक के कारावास एवं 05 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
सहायक आयुक्त खाद्य ने जनपद के समस्त खाद्य व्यवसायियों को जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों से संबंधित किसी भी शिकायत/समस्या के लिए विभाग का टोल फ्री नंबर 18001805533 तथा एप के माध्यम से तथा जनपद झांसी से संबंधित जानकारी के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय का मोबाइल नंबर 9368414711 है। इस अवसर पर टीम के सदस्य सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनिक सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल एवं जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Sultanpur: आदमखोर सियार का आतंक, दर्जनों लोगों पर किया हमला
Rampur News : पुलिस और प्रशासनिक गतिविधियों का सफल आयोजन
इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां रहीं आगे, जीते ईनाम
22 सितंबर से रेल नीर और सीलबंद पानी की बोतलों के रेट हो जाएंगे कम, IRCTC ने जारी किया आदेश
रामपुर की पाँच तहसीलों में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को विद्युत प्रीपेड व्यवस्था के बारे में दी जानकारी
UP IPS Transfer: यूपी में फिर 7 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने जनपद के 4 टीबी मरीजों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली
Muzaffarnaga : मुठभेड़ के बाद टोल मैनेजर के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण
'मारीच की तरह घुसा था अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ छलनी', सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश
मंत्री व विधायक ने कलेक्ट्रेट में चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
Rampur Cyber Cell : थाना गंज में रामपुर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल का किया गया उद्घाटन
MP Road Accident: एमपी के छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरी साधुओं की बोलेरो, चार की मौत
सेवा पखवाड़ा के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, दी गईं कई जानकारियां