झांसीः झांसी की जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में हर घर तिरंगा अभियान को जनांदोलन बनाने पर बल देते हुए शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में "हर घर तिरंगा अभियान" को उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ प्रायोजित किया गया था। सम्पूर्ण जनपद में प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के माध्यम से लोगों को पुनः तिरंगा झंडा फहराने के लिएप्रेरित करने के लिएवातावरण निर्मित किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों, सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा ध्वज-वंदन के साथ ही भावपूर्ण ढंग से राष्ट्रगान गाया जाएगा।
15 अगस्त, 2025 को समस्त सरकारी/गैर-सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, व्यावसायिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे तथा इन स्थानों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। राष्ट्रगान के साथ-साथ विभिन्न देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम भी सम्मिलित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने पर बल दिया जाए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता को प्रदर्शित करने के लिएमानव श्रृंखला बनाने पर भी विचार किया जाए।
छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देश के लिए शहीद हुए ज्ञात-अज्ञात देशभक्तों, विशेषकर स्थानीय देशभक्तों के जीवन की प्रेरक घटनाओं को दोहराया जाए ताकि उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त, यथासम्भव, देशभक्ति की भावना जागृत करने वाले नाटक, गोष्ठियाँ, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, प्रदर्शनी, निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँ। शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिएबेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। बैठक में 15 अगस्त के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस विशेष अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ विभिन्न सेनाओं से जुड़े सैनिकों को गाँव-गाँव जाकर सम्मानित किया जाए। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान गाँव व शहर में स्वच्छता अभियान व श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँ तथा पार्कों को सजाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल सभागार में समाजसेवियों, उद्यमियों, मेधावी विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 व 15 अगस्त 2025 की रात्रि में सरकारी कार्यालय-भवनों व स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित अन्य भवनों व ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान कर तिरंगे कपड़े से सजाया जाए। सभी सरकारी/गैर-सरकारी/निजी संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के स्थल पर पोस्टर/बैनर व स्टैण्ड के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकें।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में आम नागरिकों को अपने घरों पर फहराए गए तिरंगे के साथ सेल्फी लेने तथा उसे सोशल मीडिया व संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सेल्फी पोर्टल की वेबसाइट http://harghartirangaup.org पर पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
Sultanpur: आदमखोर सियार का आतंक, दर्जनों लोगों पर किया हमला
Rampur News : पुलिस और प्रशासनिक गतिविधियों का सफल आयोजन
इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां रहीं आगे, जीते ईनाम
22 सितंबर से रेल नीर और सीलबंद पानी की बोतलों के रेट हो जाएंगे कम, IRCTC ने जारी किया आदेश
रामपुर की पाँच तहसीलों में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को विद्युत प्रीपेड व्यवस्था के बारे में दी जानकारी
UP IPS Transfer: यूपी में फिर 7 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने जनपद के 4 टीबी मरीजों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली
Muzaffarnaga : मुठभेड़ के बाद टोल मैनेजर के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण
'मारीच की तरह घुसा था अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ छलनी', सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश
मंत्री व विधायक ने कलेक्ट्रेट में चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
Rampur Cyber Cell : थाना गंज में रामपुर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल का किया गया उद्घाटन
MP Road Accident: एमपी के छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरी साधुओं की बोलेरो, चार की मौत
सेवा पखवाड़ा के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, दी गईं कई जानकारियां