झांसीः वित्तीय संकटों से गुजर रहे झांसी नगर निगम के खजाने पर पार्षदों ने भी बड़ा बोझ डाल दिया है। पार्षदों का एक दल शैक्षिक टूर के लिए गोवा जा रहा है। नगर निगम की ओर से देश के विशेष नगर निकायों द्वारा साफ सफाई, कूड़ा कलेक्शन, ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े कार्यों की जानकारी लेने, देखने और समझने के लिए पार्षदो को भेजा जाता है। इसे शैक्षणिक टूर का नाम दिया जाता है। ये टूर हमेशा सवालों के घेरे में रहते हैं।
झांसी नगर निगम की ओर से हर वर्ष 15 से 20 लाख रुपये शैक्षिक टूर पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसका कोई लाभ नगर निगम को नहीं होता है। पार्षद शैक्षिक टूर के लिए ऐसे नगर निकायों का चयन करते हैं, जहां देश भर के टूरिस्ट सैर सपाटा करने के लिए जाते हैं। यह पार्षद शैक्षिक टूर से लौटकर अपने अनुभव व सुझाव लिख कर देते हैं लेकिन इन पर अमल कराने की कोशिश भी नहीं करते हैं। अक्सर यह शैक्षिक दूर विवादों में घिरे रहे हैं। इस तरह के शैक्षिक टूर में 8 से 10 पार्षदों का दल भेजा जाता है। पिछले वर्ष पार्षदों के तीन दल ने कोलकाता केरल और शिलांग का शैक्षिक दूर किया था, जिसे लेकर काफी चर्चाएं भी रही थी। अब एक बार फिर 8 से 10 पार्षदों का दल शैक्षिक टूर के लिए गोवा रवाना हो गया है। लगभग 1 सप्ताह के इस टूर पर नगर निगम का 7 से 8 लाख रुपए खर्च होगा। इस दौरान पार्षद गोवा की राजधानी पणजी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा गोवा में कराए गए कार्यों का अध्ययन करेंगे और अपनी रिपोर्ट नगर निगम को देंगे पर इस बार के टूर को लेकर नगर निगम में चर्चाएं अधिक हो रही हैं, क्योंकि इस समय नगर निगम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।
झांसी नगर निगम में विकास कार्य लगभग ठप्प से हो गए हैं और तो और पुराने कार्यों की लगभग 8 करोड रुपए की उधारी भी चल रही है। अतः इन वित्तीय संकटों को देखते हुए इस टूर पर प्रश्न चिन्ह उठना लाजमी है। गौरतलब है कि नगर निगम के पार्षद नगर पालिकाओं से सीख ले रहे हैं। झांसी को लगभग 20 वर्ष पहले नगर निगम का दर्जा मिल गया था। पर यहां के पार्षद विकास की परिभाषा सीखने के लिए अभी भी नगर पालिकाओं में जाते हैं, जबकि देश के कई नगर निगम हर क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करते हैं और रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहते हैं, लेकिन पार्षदों का कोई भी दल इन निकायों का शैक्षिक दूर करने का प्रस्ताव नहीं देता है। सदन प्रभारी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह नगर निगम झांसी का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में पार्षदों का पहला शैक्षिक टूर गोवा के पणजी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए जा रहा है। पार्षदों के दल ने सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं जिसके बाद अनुमति दी गई है। पार्षदों द्वारा टूर के बाद फीडबैक दिया जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
भरतपुर में पंचायतों का हुआ पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन, फाइनल लिस्ट जारी
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान