MLA गोपाल शर्मा के हाथों वरिष्ठ पत्रकार आर. के. जैन का हुआ सम्मान

खबर सार : -
जयपुर में विधायक गोपाल शर्मा के हाथों वरिष्ठ पत्रकार आर.के जैन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी जमीन से जुड़ी पत्रकारिता के लिए दिया गया।

खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर : वरिष्ठ पत्रकार आर.के. जैन का जयपुर में सम्मान किया गया। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और विधायक गोपाल शर्मा ने सम्मानित किया। यह सम्मान भारतीय लघु एवं मध्यम समाचार पत्र संघ के अधिवेशन में हुआ। यह कार्यक्रम विधानसभा के कांस्टीट्यूशनल क्लब सभागार में आयोजित किया गया।

उनके बारे में बोलते हुए कहा गया कि जैन की पत्रकारिता श्रीगंगानगर की धरती से जुड़ी रही है। उन्होंने यंगलीडर और गंगानगर ज्योति से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। वे हिंदुस्तान समाचार एजेंसी और नवज्योति के संवाददाता भी रह चुके हैं। जैन के क्षेत्र के कई पत्रकारों और अधिकारियों ने जैन को बधाई दी।

अन्य प्रमुख खबरें