International Yoga Day, शाहजहाँपुर: आज 21 जून को जीएफ ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । केंद्रीय मंत्री ने योग को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने और नियमित व्यायामक का माध्यम बनाने की अपील की।
इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी उल्लेखनीय रूप से भाग लिया। उन्हीं की देखरेख में पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनकी देखरेख में प्रशासनिक समन्वय, सुरक्षा प्रबंधन, जन सहभागिता एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया गया। जिससे कार्यक्रम शांति, अनुशासन और गरिमा के साथ साथ पूरे सभी योग की उपयोगिता का संदेश देकर संपन्न हो सका।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए देश के नाम संदेश के सीधा प्रसारण से हुई, जिसे मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों व स्थानीय नेताओं के साथ-साथ एवं प्रतिभागियों ने पूरी एकाग्रता से सुना।
इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास कराया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों समेत सैकड़ों प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
योग नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने योग की वैश्विक महत्ता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, तथा सामाजिक समरसता में योग की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षण संस्थान एवं स्वयंसेवी संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोग किया।
मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में समापन मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ करता है, बल्कि मन, समाज और राष्ट्र को भी संतुलित एवं अनुशासित बनाता है। योग को अपनी दिनचर्या में अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने योग दिवस जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की वकालत की तथा सभी सहभागियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा