International Yoga Day, शाहजहाँपुर: आज 21 जून को जीएफ ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । केंद्रीय मंत्री ने योग को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने और नियमित व्यायामक का माध्यम बनाने की अपील की।
इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी उल्लेखनीय रूप से भाग लिया। उन्हीं की देखरेख में पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनकी देखरेख में प्रशासनिक समन्वय, सुरक्षा प्रबंधन, जन सहभागिता एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया गया। जिससे कार्यक्रम शांति, अनुशासन और गरिमा के साथ साथ पूरे सभी योग की उपयोगिता का संदेश देकर संपन्न हो सका।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए देश के नाम संदेश के सीधा प्रसारण से हुई, जिसे मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों व स्थानीय नेताओं के साथ-साथ एवं प्रतिभागियों ने पूरी एकाग्रता से सुना।
इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास कराया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों समेत सैकड़ों प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
योग नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने योग की वैश्विक महत्ता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, तथा सामाजिक समरसता में योग की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षण संस्थान एवं स्वयंसेवी संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोग किया।
मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में समापन मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ करता है, बल्कि मन, समाज और राष्ट्र को भी संतुलित एवं अनुशासित बनाता है। योग को अपनी दिनचर्या में अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने योग दिवस जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की वकालत की तथा सभी सहभागियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पकड़ी गई तो लाइसेंस होगा रद्द, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें, पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को जागरूक
Golden Temple Bomb Threat: स्वर्ण मंदिर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Uttarakhand Earthquake: देर रात भूकंप के झटकों से कांप उठा उत्तराखंड, जानें कितनी रही तीव्रता
स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटना होने पर अभिभावक सहित प्रधानाचार्य पर दर्ज होगा केसः जिलाधिकारी
UP Transport Department : पीओएस मशीनों से होगा चालान, वाहन स्वामी मौके पर कर सकेंगे चालान का भुगतान
Kedarnath Mandir: यूपी के इस जिले में हूबहू ‘केदारनाथ’ मंदिर बनाने पर मचा बवाल, रोक लगाने की मांग
झांसी महानगर में अब सवारी वाहन होंगे क्यूआर कोड से लैस
Amroha Accident: अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की जोरदार टक्कर, टीचर व मासूम की मौत, कई छात्र घायल