International Yoga Day : योग के साथ समाज की चेतना अनुशासन, समरसता और स्वास्थ्य का उत्सव : जितिन प्रसाद

खबर सार :-
International Yoga Day : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन, शाहजहाँपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जितिन प्रसाद, DM, SP की मौजूदगी में भव्य योग कार्यक्रम। जानें कैसे योग चेतना, अनुशासन, समरसता और स्वास्थ्य का उत्सव मनाया गया।

International Yoga Day : योग के साथ समाज की चेतना अनुशासन, समरसता और स्वास्थ्य का उत्सव : जितिन प्रसाद
खबर विस्तार : -

International Yoga Day, शाहजहाँपुर: आज 21 जून को जीएफ ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । केंद्रीय मंत्री ने योग को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने और नियमित व्यायामक का माध्यम बनाने की अपील की। 

इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी उल्लेखनीय रूप से भाग लिया। उन्हीं की देखरेख में पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनकी देखरेख में प्रशासनिक समन्वय, सुरक्षा प्रबंधन, जन सहभागिता एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया गया। जिससे कार्यक्रम शांति, अनुशासन और गरिमा के साथ साथ पूरे सभी योग की उपयोगिता का संदेश देकर संपन्न हो सका। 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए देश के नाम संदेश के सीधा प्रसारण से हुई, जिसे मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों व स्थानीय नेताओं के साथ-साथ एवं प्रतिभागियों ने पूरी एकाग्रता से सुना।

इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास कराया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों समेत सैकड़ों प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।

योग नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने योग की वैश्विक महत्ता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, तथा सामाजिक समरसता में योग की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षण संस्थान एवं स्वयंसेवी संगठनों का महत्वपूर्ण सहयोग किया।

मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में समापन मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ करता है, बल्कि मन, समाज और राष्ट्र को भी संतुलित एवं अनुशासित बनाता है। योग को अपनी दिनचर्या में अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने योग दिवस जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की वकालत की तथा सभी सहभागियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।
 

अन्य प्रमुख खबरें