रामपुर, अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर 12 जून से जिले में बाल श्रम निषेध सप्ताह मनाया गया। इस मौक पर जे.आर. पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जंग बहादुर यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त राजकुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने गोष्ठी में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद दुनिया भर में बच्चों से काम करवाने की समस्या पर ध्यान खींचना और इसे खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
आई०आई०ए० (चैयरमेन) श्रेष गुप्ता ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य नहीं कराना चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों से भारी श्रमिक कार्य नहीं कराना चाहिए। यह अमानवीय और गैर कानूनी भी है। हमें सभी बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए काफी योजनाएं चलायी जा रही है, उनका लाभ उन्हें मिले। महत्वपूर्ण योजनाओं में मातृत्व, शिशु एवं बालिका योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास, आपदा राहत, पेंशन गंभीर बीमारी सहायता, निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है।
उनका लाभ सभी श्रमिक तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता आवश्यक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह बोरा ने बताया कि राईट टू एजुकेशन के माध्यम से गरीब, निर्धन बच्चों को कक्षा 1 से 08 तक की शिक्षा मुफ्त है। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम उन्मूलन समिति में शामिल सभी सदस्यों से अनुरोध है कि बाल श्रम को रोकने हेतु अपने अपने स्तर से कार्य करें। बाल श्रम विद्या योजना के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता नहीं है या अनाथ है, ऐसी दशा में बालक को 1000 रुपये एवं बालिका को 1200 रुपये प्रतिमाह शिक्षा हेतु सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर.के. वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रजनी शर्मा, उपनिरीक्षक ए.एच.टी.यू. पुलिस मनोज कुमार नरेन्द्र सिंह, मो कामरान, प्रदीप सागर, अभिषेक चौहान, सुनील पाल आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार