रामपुर, अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर 12 जून से जिले में बाल श्रम निषेध सप्ताह मनाया गया। इस मौक पर जे.आर. पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जंग बहादुर यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त राजकुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने गोष्ठी में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद दुनिया भर में बच्चों से काम करवाने की समस्या पर ध्यान खींचना और इसे खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
आई०आई०ए० (चैयरमेन) श्रेष गुप्ता ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य नहीं कराना चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों से भारी श्रमिक कार्य नहीं कराना चाहिए। यह अमानवीय और गैर कानूनी भी है। हमें सभी बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए काफी योजनाएं चलायी जा रही है, उनका लाभ उन्हें मिले। महत्वपूर्ण योजनाओं में मातृत्व, शिशु एवं बालिका योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास, आपदा राहत, पेंशन गंभीर बीमारी सहायता, निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है।
उनका लाभ सभी श्रमिक तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता आवश्यक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह बोरा ने बताया कि राईट टू एजुकेशन के माध्यम से गरीब, निर्धन बच्चों को कक्षा 1 से 08 तक की शिक्षा मुफ्त है। सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम उन्मूलन समिति में शामिल सभी सदस्यों से अनुरोध है कि बाल श्रम को रोकने हेतु अपने अपने स्तर से कार्य करें। बाल श्रम विद्या योजना के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता नहीं है या अनाथ है, ऐसी दशा में बालक को 1000 रुपये एवं बालिका को 1200 रुपये प्रतिमाह शिक्षा हेतु सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर.के. वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रजनी शर्मा, उपनिरीक्षक ए.एच.टी.यू. पुलिस मनोज कुमार नरेन्द्र सिंह, मो कामरान, प्रदीप सागर, अभिषेक चौहान, सुनील पाल आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की