काकोरी में दलित बुज़ुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, संजय सिंह ने सरकार पर उठाए सवाल

खबर सार :-
काकोरी में दलित बुज़ुर्ग रामपाल के साथ मंदिर परिसर में अमानवीय व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर कड़ी आलोचना की। पार्टी ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

काकोरी में दलित बुज़ुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, संजय सिंह ने सरकार पर उठाए सवाल
खबर विस्तार : -

लखनऊः उत्तर प्रदेश के काकोरी में एक दलित बुज़ुर्ग रामपाल को मंदिर परिसर में अपमानित करने की एक घटना सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है। पार्टी इस मामले में सूबे की योगी सरकार को निशाने पर ले रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पासी समाज से ताल्लुक रखने वाले रामपाल से जबरन पेशाब चटवाने जैसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना ने प्रदेश में दलितों के प्रति बढ़ते अत्याचारों और सामाजिक न्याय की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सांसद संजय सिंह नेघटना पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा राज में दलित होना अपराध है। पासी समाज से आने वाले बुज़ुर्ग से मंदिर में पेशाब चटवाया गया। जाति पूछी गई, धर्म नहीं; इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया। संजय सिंह के निर्देश पर बुधवार को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित रामपाल के परिवार से मिलने काकोरी पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इमरान लतीफ़, तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिजवी समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। इस मुलाकात के दौरान संजय सिंह ने फोन से रामपाल से बात की और उन्हें हर संभव कानूनी और सामाजिक सहायता का भरोसा भी दिलाया। 

आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग 

प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। दिनेश पटेल ने कहा कि योगी सरकार में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। काकोरी की घटना केवल एक व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि संविधान और मानवता पर भी कड़ा प्रहार है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जनक प्रसाद ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि राम के नाम पर शासन चलाने वाले भाजपा सरकार के तहत मंदिर में अगर दलित से पेशाब चटवाया जा रहा है, तो यही है भाजपा का तथाकथित रामराज्य। यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश सरकार के संवेदनहीन रवैये का प्रतीक है। इरम रिजवी ने कहा कि यह घटना प्रदेश की राजधानी के माथे पर कलंक है। जहां मंदिरों में जाति पूछकर इंसानियत की हदें तोड़ी जा रही हैं, वहां कानून-व्यवस्था का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। पार्टी ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह इस मुद्दे पर आगे भी आवाज़ उठाती रहेगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें