रामपुरः उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और तिलक नगर कॉलोनी के व्यापारी साथी एकत्रित होकर मंडी समिति पहुँचे। मंडी समिति पहुँचकर व्यापारियों और पदाधिकारियों ने बैठक के माध्यम से मंडी समिति को अवगत कराया कि मंडी समिति में व्याप्त समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। इस अवसर पर मंडी समिति के शाहिद मामू, नूर अली, नाज़िश और सैकड़ों आढ़तियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के निर्देशानुसार नितीश अग्रवाल को सर्वसम्मति से मंडी समिति अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि नई फल एवं सब्जी मंडी में दुकानें बहुत छोटी बनाई गई हैं। दुकानों के आगे चबूतरे तो बनाए गए हैं, लेकिन वे ऊपर से खुले हैं और उन पर छाया की कोई व्यवस्था नहीं है। जब मंडी स्थानांतरित हुई थी, तब फल एवं सब्जी मंडी के दुकानदारों ने चबूतरों के ऊपर तिरपाल और टिन शेड लगा दिए थे। ये तब से लगे हुए हैं ताकि फलों और सब्जियों को बारिश के पानी और धूप से बचाया जा सके। छोटी दुकानों में भरी हुई गाड़ी से सामान उतारने की जगह नहीं है।
मंडी सचिव ने तोड़फोड़ की लिखित सूचना किसी भी दुकानदार को नहीं दी, जो नियम विरुद्ध है। लाखों रुपए के टिन सेट नष्ट कर दिए गए। फल-सब्जी मंडी की छोटी दुकानों में किसानों के फल, आलू, प्याज और सब्जियां बर्बाद हो रही हैं। इससे भारी नुकसान हुआ है। जब भी चुनाव होता है, वोटिंग मशीन के बॉक्स मंडी समिति में रखे जाते हैं, जिससे व्यापारियों को सड़कों पर उतरना पड़ता है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, चुनाव के लिए रखी गई वोटिंग मशीन और बॉक्स को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए। यह भी मांग की गई है कि मंडी समिति दुकानों के सामने चबूतरों पर सेट लगाए। नई मंडी में लगभग 75 प्रतिशत भूमि खाली है। इस पर दुकानें और स्थायी टिन शेड बनाए जाने चाहिए ताकि खुली जगह में सामान बेचने वालों को सुविधा हो सके। किसानों का माल बारिश के पानी और धूप में खराब हो जाता है, जिससे उसकी बर्बादी और नुकसान से बचा जा सके। नई मंडी में ए श्रेणी, सी श्रेणी और वी श्रेणी की दुकानें बनाई जानी आवश्यक हैं। नई मंडी में तीन गेट हैं, जिनमें से केवल एक गेट से ही यातायात गुजर रहा है।
जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न होती है कि अनाज मंडी, सब्जी मंडी और फल मंडी में बड़ी संख्या में वाहन आते हैं और जब मंडी में गेहूं और धान की खरीद होती है तो वाहनों की आवाजाही अधिक होती है जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या होती है जिसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। मांग है कि मंडी में दूसरा गेट भी खोला जाए ताकि आने-जाने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। सब्जी मंडी में पीने के पानी के लिए हेड पंप लगे हैं। जिसमें पानी पीने योग्य नहीं है, जांच कर स्वच्छ ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाए। नई मंडी में जलभराव की समस्या है उसे ठीक कराया जाए। नल और नालियों की सफाई कराई जाए।
बैठक मंडी समिति के मुद्दों पर ही रही। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान शाहिद मामू, नूर अली, नाजिश मियां, बाबू खान, दिलशाद अहमद फहीम अहमद प्रदेश संगठन मंत्री, शादाब खान, साहब खान, गोपाल शर्मा, शराफत खान, आसिफुल्लाह खान, शाहिद अली, शाहिद खुसरो, रिजवान पहलवान, अफसर हाजी, खान भाई, फहीम खान आदि सैकड़ों व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जहां संघर्ष है, वहां विजय है: विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश
रामलीला के नाम पर अश्लील प्रदर्शन बर्दाश्त नहींः श्री महंत जयराम दास
भगत सिंह की जयंती पर निकाला गया क्रांतिकारी मार्च, अर्पित की गई श्रद्धांजलि
11वीं की छात्रा बनी एक की दिन की थाना प्रभारी, थाना प्रभारी ने किया स्वागत
हम एकता मंच ने मोहम्मद आजम को बनाया वार्ड 10 का अध्यक्ष
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 2 अक्टूबर को लेकर की बैठक, दिए दिशा निर्देश
रामलीला बना अद्भुत नजारों का केंद्र, आस्था की भक्ति में डूब रहे भक्त
Mumbai Rain Alert: मुंबई में मूसलाधार बारिश मचाएगी तांडव ! अगले 48 घंटे भारी, IMD का रेड अलर्ट जारी
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हालत नाजुक, बाइक हादसे के बाद पड़ा हार्ट अटैक
पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी जुबेर कालिया ढेर, कई दिनों से थी तलाश
पहली पत्नी के होते किया दूसरा विवाह, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
गाजीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: मुख्तार अंसारी के करीबी रेयाज अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क