आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ

खबर सार :-
आईआरसीटीसी ने एक नए और अनूठे धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन पैकेज का ऐलान किया है। जिससे श्रद्धालुओं को  रामायण के पवित्र स्थलों को एक ही टिकट में देखने का अवसर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ये यात्रा 6 दिवसीय रहेगी।

आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम (आईआरसीटीसी) का जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय एक नया और अनूठा धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन पैकेज, "श्रीलंका - रामायण टूर" पेश कर रहा है। यह विशेष पैकेज भक्ति, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का एक मनोरम मिश्रण प्रस्तुत करता है, जो यात्रियों को श्रीलंका में हिंदू महाकाव्य रामायण के पवित्र स्थलों की यात्रा पर ले जाता है।

कहां-कहां की कराएगी यात्रा

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह 5-रात्रि, 6-दिवसीय टूर 8 जनवरी, 2026 से 13 जनवरी, 2026 तक उपलब्ध रहेगा और इसमें केवल 35 सीटें उपलब्ध हैं। यह टूर जयपुर से कोलंबो (श्रीलंका) तक एयर इंडिया द्वारा संचालित किया जाएगा। इस पैकेज में नेगोंबो (चिलाव), कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो जैसे दर्शनीय स्थल शामिल हैं। इस टूर में श्रीलंका में रामायण से जुड़े प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं, जो तीर्थयात्रियों को रामायण काल ​​से जुड़े कई पौराणिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करते हैं। इनमें मुन्नेश्वरम और मनावरी मंदिर, हनुमान मंदिर (राम्बोडा), गायत्री पीठम, सीता अम्मन मंदिर, हकगला उद्यान (अशोक वाटिका), दिवुरुम्पोला मंदिर (जहाँ सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी), अंजनेय हनुमान मंदिर और केलिनीय विभीषण मंदिर (कोलंबो) शामिल हैं।

क्या-क्या मिलेगा यात्रा के दौरान

उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति ₹71,440 मूल्य के इस पैकेज में जयपुर से कोलंबो और वापस एयर इंडिया की इकोनॉमी क्लास की हवाई यात्रा, वातानुकूलित डीलक्स कोच द्वारा यात्रा और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, 3-सितारा होटलों में पाँच रातों का आवास (प्रत्येक गंतव्य पर), दैनिक भारतीय शैली का भोजन और सभी स्मारकों/पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एक अनुभवी अंग्रेजी बोलने वाला गाइड, एक श्रीलंकाई यात्रा वीज़ा (वर्तमान नियमों के अनुसार), और यात्रा बीमा (80 वर्ष तक की आयु के यात्रियों के लिए) शामिल हैं।

पहले आओ पहले पाओ पर होगी बुकिंग

उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी भारत में पर्यटन और यात्रा सेवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर विविध और किफायती यात्रा पैकेज प्रदान करता है। विश्वसनीयता और उत्कृष्ट सेवा पर इसकी मज़बूत पकड़ ने इसे भारतीय यात्रियों की पसंदीदा पसंद बना दिया है। इस अविस्मरणीय रामायण यात्रा का हिस्सा बनने और अधिक जानकारी के लिए, कृपया 9001094705, 8595930986 पर व्हाट्सएप करें। कृपया "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर अपनी बुकिंग शीघ्र सुनिश्चित करें। बुकिंग www.irctctourism.com वेबसाइट पर उपलब्ध है और जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर भी की जा सकती है। आईआरसीटीसी, जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय, क्रिस्टल मॉल, 708 सातवीं मंजिल, सवाई जयसिंह राजमार्ग, बनीपार्क, जयपुर, राजस्थान से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें