Inauguration of Sri Hanuman Katha Mandapam : आतंकवाद पाक को ले डूबेगा और इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं: योगी आदित्यनाथ

खबर सार :-
Inauguration of Sri Hanuman Katha Mandapam : मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्रीहनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया। पूर्वाेत्तर सीमा के बलिदानी अयोध्या के लेफ्टिनेंट शशांक को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि।

Inauguration of Sri Hanuman Katha Mandapam : आतंकवाद पाक को ले डूबेगा और इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं: योगी आदित्यनाथ
खबर विस्तार : -

Inauguration of Sri Hanuman Katha Mandapam : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में श्रीहनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने इस अवसर पर सनातन धर्म को भारत का आधार बताते हुए कहा कि सनातन के सम्मान   के खिलाफ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी के साधु संतों से अपील की कि सनातन की रक्षा के लिए खुद को तैयार रहें। उन्होंने पाक प्रायोजित आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत छेड़ता नहीं है और कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है।

पाक आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को बर्बाद कर रहा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानजी का उदाहरण देते हुए कहा कि बजरंगबली ने रावण के दरबार में यही संदेश दिया था। पाक आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को बर्बाद कर रहा है। भारतीय सेना की कार्रवाई में 124 से अधिक आतंकी ढेर हुए। पाक आतंकियों को प्रश्रय दे रहा है। ये आतंकवाद ही पाक को ले डूबेगा और इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। अब पाक का समय पूरा हो गया है। उसके अंत की शुरुआत हो चुकी है और आतंकवाद ही उसके अंत का कारण बनेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में अयोध्या को जानबूझकर उपेक्षित किया गया, जिससे न केवल यहाँ की व्यवस्थाएँ चरमराई रहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक रूप से अपमानित भी हुई।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में केंद्र में और 2017 में राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद अयोध्या में डबल इंजन की ताकत से विकास कार्यों को दोगुनी गति मिली है। उन्होंने अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण, अवसंरचनात्मक परियोजनाओं और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का उल्लेख करते हुए इसे सनातन परंपरा की पुनर्स्थापना से जोड़ा।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि देश में ऐसे तत्व सक्रिय हैं जो सनातन धर्म के मार्ग में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इन तत्वों को ष्चिह्नितष् करने की बात कही और जोर देकर कहा कि भारत के अस्तित्व की पहचान सनातन धर्म है, और इसकी गरिमा के विरुद्ध कोई भी अपमानजनक कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।

सनातन धर्म का रक्षक है हनुमानगढ़ी

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत हनुमानगढ़ी के त्रेतायुगीन टीले को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि यहां से हनुमानजी महाराज ने अयोध्या धाम की रक्षा की है। उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन, पूज्य संतों और नागाओं की प्रशंसा की, जिन्होंने एक-एक पाई बचाकर इस मंडपम का निर्माण किया। योगी ने कहा कि हनुमानगढ़ी केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए योद्धा भाव का प्रतीक है। यह मंडपम आने वाली पीढ़ियों के लिए हनुमानगढ़ी के वैभव को संरक्षित रखेगा। 

उन्होंने अयोध्या की पूर्व स्थिति का उल्लेख करते हुए बताया कि 2014 और 2017 से पहले यह पवित्र नगरी अव्यवस्था, टूटी सड़कों, बिजली की कमी और गंदगी जैसी समस्याओं से घिरी हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय राम की पैड़ी में पानी सड़ जाता था, घाटों पर साफ-सफाई नहीं थी और कर्फ्यू जैसी स्थिति आम बात थी।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2017 के बाद जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और केंद्र में पहले से ही भाजपा सत्ता में थी, तो डबल इंजन की सरकार ने मिलकर अयोध्या का कायाकल्प शुरू किया। उनके अनुसार, अब अयोध्या एक आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध नगरी के रूप में उभर रही है, जहाँ पर्यटन, बुनियादी ढाँचा, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने अयोध्या के बुनियादी ढांचे में आए बदलावों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अब फोरलेन सड़कों से जुड़ चुकी है और शहर के अंदर के मार्ग भी चौड़े हो गए हैं। पहले जहां एक ट्रेन के लिए लोग तरसते थे, आज अयोध्या देश के हर कोने से रेलवे के माध्यम से जुड़ गया है। 

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर ला दिया है। त्रेतायुग में भगवान राम पुष्पक विमान से आए थे। उसके बाद अब जाकर यहां बड़े-बड़े विमान उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरयू के घाट और अयोध्या के कुंड अब स्वच्छ और सुंदर हैं। बिजली की समस्या इतिहास बन चुकी है। मुख्यमंत्री का कहना था कि जब से दीपोत्सव का आयोजन होना शुरू हुआ तभी से राम की नगरी अयोध्या का वैभव एक बार पुनः लौटने लगा। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में शुरू हुआ दीपोत्सव का आयोजन वैश्विक स्तर पर अयोध्या की पहचान बन चुका है।

लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने पूर्वाेत्तर अयोध्या के बलिदानी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हुए कहा कि सेना के अतिरित प्रदेश सरकार वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे वीरों के परिवारों को 50 लाख रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर स्मारक बनाकर सम्मान देने का काम रही है। इस अवसर पर प्रेमदासजी महाराज, महंत संतराम दासजी महाराज, महंत मुरलीदासजी महाराज, महंत रामचरण दासजी महाराज, सरपंच रामकुमार दासजी महाराज समेत अन्य संत और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें