मां विंध्यवासिनी दरबार में स्थापित होंगी अष्टधातु की मूर्तियां, भव्य होगा मंदिर

Summary : गुजरात में बनी अष्टधातु की मूर्तियां मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचीं, जिससे मां विंध्यवासिनी मंदिर के गलियारे की सुंदरता और बढ़ जाएगी।

मीरजापुर: मां विंध्यवासिनी धाम में चल रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है। मां विंध्यवासिनी मंदिर की भव्यता को और बढ़ाने के लिए गुजरात में बनी अष्टधातु की मूर्तियां मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचीं, जिससे मां विंध्यवासिनी मंदिर के गलियारे की सुंदरता और बढ़ जाएगी। परिक्रमा पथ में अष्टधातु की ये 30 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें से पांच मूर्तियां मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंच चुकी हैं।

सुगम होगी व्यवस्था

मां विंध्यवासिनी धाम के विकास के बाद अष्टभुजा और कालीखोह गांव का पुनर्विकास किया जाएगा। अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर में परिक्रमा पथ के साथ ही धाम को जोड़ने वाली सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद बजट आवंटित कर दिया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें