Hockey Selection Trial Rampur : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की हॉकी टीमों का चयन परीक्षण संपन्न

खबर सार :-
Hockey Selection Trial Rampur : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष हॉकी टीमों का चयन परीक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, और विश्वविद्यालय शीघ्र चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी करेगा।

Hockey Selection Trial Rampur : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की हॉकी टीमों का चयन परीक्षण संपन्न
खबर विस्तार : -

Hockey Selection Trial Rampur : पंवडिया स्थित नवाब ज़ुल्फ़ेकार अली ख़ान एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की पहली महिला और पुरुष हॉकी टीमों का चयन परीक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर द्वारा आयोजित किया गया था।

Hockey Selection Trial Rampur :खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम महत्व बताया गया 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जागृति मदान धींगड़ा ने की, जिन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। चयन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद के सैन्य अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ. चरण सिंह ने किया। चयन परीक्षण के संचालन का जिम्मा पूर्व ओलंपियन और रामपुर के हॉकी मेंटर राजेन्द्र सिंह रावत और जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार यादव ने लिया। साथ ही, आयोजन सचिव डॉ. मुजाहिद अली और हॉकी कोच फरहत अली खान व मारिया फरहत ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

Hockey Selection Trial Rampur : चयनित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र ही  की जाएगी घोषित

इस चयन में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. ज़ुबैर अनीस, डॉ. सुरेन्द्र कुमार गौतम, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. मोहम्मद कामिल हुसैन, डॉ. सै. अब्दुल वाहिद शाह, डा. रेखा कुमारी, डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. राजीव पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई और चयनित खिलाड़ियों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

अन्य प्रमुख खबरें