भारत-पाकिस्तान सीमा पर रावला इलाके में हेरोइन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Summary : मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पंजाब के तस्करों की मदद और उन्हें पनाह देने के आरोप में स्थानीय आरोपी अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

श्रीगंगानगर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर रावल इलाके में हेरोइन मिलने का मामला सामने आया है। रावल इलाके में रोही चक 3KNM में हेरोइन की खेप मिली है। एसपी गौरव यादव के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई की । पुलिस को 15 करोड़ रुपए कीमत की 3 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पंजाब के तस्करों की मदद और उन्हें पनाह देने के आरोप में स्थानीय आरोपी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। घड़साना एसएचओ महावीर प्रसाद, सीआईडी ​​हेड कांस्टेबल शीशपाल और विक्रांत ने कार्रवाई की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। 

अन्य प्रमुख खबरें