हीटवेव से निपटने के लिए बनेगा कूलिंग जोन

खबर सार :-
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब वेंडिंग जोन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही बारिश के दिनों में नालियों का कचरा भी परेशान नहीं करेगा।

खबर विस्तार : -


लखनऊः गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल और कूलिंग जोन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए इंजीनियरिंग ब्रांच और जलकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहर में बने सभी स्थाई रैनबसेरों के बाहर भी प्याऊ भी लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम समिति की उच्चस्तरीय बैठक की गई। इसमें शहर के नालों और नालियों, सड़कों के साथ मोहल्लों की सफाई पर चर्चा की गई। बैठक में अतिक्रमण जैसे अहम मुद्दों पर भी मंथन किया गया। नगर निगम लखनऊ के समिति कक्ष में पिछले दिन नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में कई फैसले हुए।

बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल, समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। शहर की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, मानसून की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले आवेदनों के सत्यापन को प्राथमिकता पर लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। इससे पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सकेगा। आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी जोनों के अंतर्गत स्थित छोटे, मझोले और बड़े नालों की सफाई को तेज गति से पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बाढ़ पंपिंग स्टेशनों में संचालित पंपों की मरम्मत समय से पूरा करने तथा ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और सड़कों से ठेला, खोमचा और पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि सभी जोनों में नए वेंडिंग जोनों के लिए स्थान चिन्हित हो रहे हैं, जबकि अवैध वेंडर्स का सर्वे कर उन्हें इन प्रस्तावित क्षेत्रों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही इन वेंडिंग जोनों की सूचना संबंधित थानाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से दी जाएगी। 
 

अन्य प्रमुख खबरें