ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बस कंडक्टर द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ने पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस कंडक्टर को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर पड़ाव क्षेत्र के सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि बस कंडक्टर की बस में यात्रा कर रही एक महिला से दोस्ती हो गई थी। उन्होंने एक-दूसरे को फोन नंबर दिए। इसके बाद कंडक्टर ने ग्वालियर बस स्टैंड पर महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
27 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह भिंड जिले के फूफ क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी छह साल पहले शिवपुरी में हुई थी और उसका दो साल का एक बेटा है। वह उसे कुछ समय से परेशान कर रहा था। उसने शिवपुरी ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसके पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला वर्तमान में भिंड न्यायालय में लंबित है। उसका पति निर्धारित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। वह उसे ढूँढने के लिए सोमवार, 27 अक्टूबर की सुबह भिंड से शिवपुरी ग्रामीण के लिए रवाना हुई।
पीड़िता ने बताया कि ग्वालियर पहुँचने के बाद, वह शिवपुरी से गुना जाने वाली बस में सवार हुई। बस ने उसे दोपहर में शिवपुरी में उतार दिया। ग्वालियर और शिवपुरी के बीच यात्रा के दौरान, उसकी जान-पहचान बदरवास साखरौद निवासी बस कंडक्टर विष्णु ओझा से हुई। विष्णु ने उसका मोबाइल नंबर लिया और कहा कि जब बस दो घंटे बाद गुना से लौटेगी, तो वह उसे फ़ोन करेगा और उसे सुरक्षित ग्वालियर पहुँचा देगा। शाम को कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला को फ़ोन किया, उसे शिवपुरी बुलाया और अपनी बस में बिठा दिया। बस रात करीब 9 बजे ग्वालियर बस स्टैंड पहुँची। बस खाली थी। विष्णु ने महिला को बस में ही रहने को कहा और कहा कि वह 10 मिनट में वापस आएगा और फिर उसे भिंड में उतार देगा। रात करीब 9:30 बजे कंडक्टर वापस आया, खाली बस के दरवाज़े अंदर से बंद कर दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर वह उसे बस में ही छोड़कर भाग गया।
घटना के बाद घबराई महिला ने एफआरवी (डायल 112) को सूचना दी। एफआरवी महिला को पड़ाव थाने ले गई। पड़ाव पुलिस महिला को लेकर बस स्टैंड लौटी। बस की पहचान होने के बाद, पुलिस ने आरोपी कंडक्टर, बदरवास निवासी विष्णु ओझा को भागने से पहले ही पकड़ लिया। महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi MCD By-Elections: आप के बाद भाजपा ने जारी उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
Uttarakhand: शिक्षा से लेकर सड़क और सुरक्षा तक, PM मोदी ने उत्तराखंड को दी करोड़ों की सौगात
मधुबनी को घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड नहीं बनने देना है...CM योगी ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना
कैंसर के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा इलाज के लिए विदेश, मिली ये सौगात
Delhi MCD By-Elections: आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची
उदयपुरवाटी में बाबा खाटू श्याम दरबार का 18वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
शाहजहांपुर से निकाली जाएगी किसान संवाद यात्रा, लोगों को दी जाएगी जानकारी
BJP-चुनाव आयोग मिलकर चला रहे सिस्टम...पंचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद राहुल गांधी का तंज
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
Uttarakhand Sthapna Diwas: 25 साल का हुआ उत्तराखंड, PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
विशाल जनसभा का हुआ आयोजन, डॉ. संजय निषाद ने किया शक्ति प्रदर्शन
महिला कांग्रेस की बैठक: वोटर लिस्ट पर नजर रखने का आह्वान