Gujarat News: देश भर से पिछले कई दिनों से प्रेमी-प्रेमिकाओं को लेकर हैरान करने वाली घटनाए सामने आ रही है। इस बीच गुजरात के भरूच जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक विवाहित महिला अपने तलाकशुदा प्रेमी संग फरारा हो गई।
वहीं गुस्साए परिजनों ने प्रेमी और उसके रिश्तेदारों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि जानकारी होते ही वेदाच पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बुलडोजर भी जब्त कर लिया है।
दरअसल करेली गांव का रहने वाला महेश फुलमाली एक शादीशुदा महिला के साथ भाग गया। बताया जाता है कि महेश फुलमाली एक सप्ताह पहले आनंद जिले के अंकलाव तालुका में महिला के पिता के गांव गया था। वह महिला को भगाकर ले गया। जिसके बाद महिला के माता-पिता ने अंकलाव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं जोड़े का पता लगाने में असमर्थ, महिला के परिवार ने कथित तौर पर प्रेमी के परिवार को धमकाया और मांग की कि उसे कुछ दिनों के भीतर पेश किया जाए। जब फुलमाली वापस नहीं लौटा, तो महिला के परिजनों ने फुलमाली के घर गए और वहां लोगों को धमकाया। आरोप है कि एक ने फुलमाली की बहन को थप्पड़ भी मारा। उसी रात बाद में महिला का परिवार बुलडोजर लेकर आया और छह घरों के सामने शौचालय, कमरों और अन्य को गिराना शुरू कर दिया।
इस दौरान आरोपियों ने प्रेमी फुलमाली के घर सहित छह घरों के सामने के निर्माण को गिरा दिया। इसके बाद फुलमाली के परिवार ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद आरोपी भाग गए। शनिवार को फुलमाली की मां मधु ने वेदाच पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बुलडोजर चालक महेंद्र जादव सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तोड़फोड़ में इस्तेमाल किए गए बुलडोजर को भी जब्त कर लिया है।
वेदाच पुलिस इंस्पेक्टर बी एम चौधरी ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें नुकसान पहुंचाने, गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने के आरोप शामिल हैं। महिला के परिवार ने दावा किया कि उन्होंने घरों के बाहर "अवैध निर्माण" को केवल तभी गिराया जब फुलमाली का परिवार उसे पेश करने में विफल रहा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तोड़फोड़ सरपंच और उप सरपंच की मौजूदगी में हुई। इस बीच, पुलिस फुलमाली और महिला की तलाश कर रही है, कॉल रिकॉर्ड और अन्य सुरागों का विश्लेषण कर रही है। गुजरात भर में अधिकारी अवैध निर्माणों पर नकेल कस रहे हैं, डीजीपी विकास सहाय के आदेश पर हिस्ट्रीशीटरों के निर्माणों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप