Nikki Murder Case : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज लेकर हुई निक्की हत्याकांड में पुलिस बड़ा कार्रवाई की है। पुलिस ने पत्नी को जलाकर मारने वाले वाले पति विपिन एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि विपिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन विपिन नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर गोली मार दी। फिलहाल आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में इस्तेमाल ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी विपिन ने पुलिस से पिस्तौल छीन ली और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी में फायरिंग की। जिसमें विपिन भाटी गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने अस्पताल में कहा कि "मैंने उसे न तो मारा है और न ही कुछ किया है, उसने खुद आत्महत्या की है, हर जगह पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है, यह कोई नई बात नहीं है। " फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाले विपिन ने अपने 7 साल के मासूम बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। विपिन ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले निक्की को बेरहमी से पीटा फिर आग के हवाले कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। निक्की शादी दिसंबर 2016 में कसाना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी। निक्की की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। हैरानी की बात यह है कि महिला की नृशंस हत्या के मामले में 7 साल के बच्चे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्चे का कहना है कि पिता ने मां को लाइटर से जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उधर मृतका की बहन का कहना है कि निक्की के ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये दहेज में देने का दबाव बना रहे थे। यह भी बताया गया कि निक्की के परिवार ने शादी में एक स्कॉर्पियो कार-बुलेट के साथ-साथ कई अन्य सामान भी दिया था। इसके बावजूद, ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ।
दरअसल मृतका निक्की और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। कंचन की शादी रोहित से और निक्की की शादी विपिन से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पंचायत के जरिए कई बार समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वाले उन पर दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। मृतका की बहन कंचन ने बताया है कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवार वालों ने उसे बुरी तरह पीटा था।
इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा कि सास, ससुर, पति विपिन और देवर रोहित भाटी निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उसने कहा यह हत्या प्लानिंग के तहत की गई थी। निक्की का परिवार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा कि पहले दहेज में स्कॉर्पियो दी गई, फिर विपिन और उसके परिवार ने बुलेट की मांग की। वह भी पूरी कर दी गई। इसके बावजूद ससुराल वाले निक्की को प्रताड़ित करते रहे। निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि योगी की सरकार है, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।
अन्य प्रमुख खबरें
बारामूला में बड़ा एक्शन: प्रतिबंधित संगठन के नेटवर्क पर पुलिस की जोरदार चोट
बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
UP Cabinet: GCC पॉलिसी 2024 की SOP-2025 को मिली मंजूरी
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, परिसर में घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा
UP SIR Draft Voter List: यूपी में जारी हुई एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट, 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे
डिजिटल निवेश के नाम पर 850 करोड़ की ठगी: फाल्कन ग्रुप का एमडी अमर दीप गिरफ्तार
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने की बैठक, शाखा प्रभारियों को दिए निर्देश
चंदौलीः मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ दरोगा की दर्दनाक मौत
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
प्रयागराज में भूमि विवाद में पिता, बहन और भांजी की हत्या, कुएं में फेंके शव
सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम-एसएसपी ने सुनीं 152 फरियादें
अयोध्या नाबालिग हत्या मामला : पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
सीजीएसटी रिश्वत कांड: झांसी के गिरफ्तार अधिकारी के बैंक लॉकर से बरामद हुए एक करोड़ के जेवरात और नगदी
School Closed: यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल