सुल्तानपुर: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सुल्तानपुर के राज्य स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन देर शाम किया गया। इस दौरान चिकित्सकों के योगदान को सराहा गया और स्वास्थ्य सेवाओं में आ रहे बदलावों पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ सुल्तानपुर डॉ. भारत भूषण ने सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य प्रशासन के साथ सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने चिकित्सकों के प्रतिदिन के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई बार उन्हें मरीजों या उनके परिजनों से ही विवाद का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नए चिकित्सकों से वरिष्ठों से सीखने की अपील की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं के बदलते परिवेश में एचएमआईएस (ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन) अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरनेट हमारी हर कोशिका में समा चुका है, और अब मरीजों के रिकॉर्ड कंप्यूटर पर होंगे। डॉ. श्रीवास्तव ने चिकित्सकों से टाइम मैनेजमेंट सीखने और एचएमआईएस को अपनाकर स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. बिधान चंद्र राय के जीवन परिचय और उनके बहुमुखी व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आशीष ने चिकित्सकों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए कुछ आसान उपाय सुझाए। वहीं, डॉ. जे.पी. सिंह ने चिकित्सक और चिकित्सकीय संगठनों में एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एकजुटता से ही चिकित्सक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ. अंकुर सेठ ने सुल्तानपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. वी.एम.के. सिन्हा, डॉ. इंदिरा सिन्हा और डॉ. ए. सिंह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
जिला पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जांचोपरांत ही कोई दिशा-निर्देश दिया जाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सक मरीजों के हित में ही कार्य करते हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को सीए दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में सुल्तानपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह, अनुपम सिंह, सुनील शर्मा और पीयूष टंडन को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. राजीव रतन मिश्रा, डॉ. राजेंद्र कपूर, डॉ. अमित कौशल, पूर्व सीएमओ डॉ. स्वन त्रिपाठी सहित लगभग 250 चिकित्सक और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पवन ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट