सुल्तानपुर: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सुल्तानपुर के राज्य स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन देर शाम किया गया। इस दौरान चिकित्सकों के योगदान को सराहा गया और स्वास्थ्य सेवाओं में आ रहे बदलावों पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ सुल्तानपुर डॉ. भारत भूषण ने सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य प्रशासन के साथ सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने चिकित्सकों के प्रतिदिन के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई बार उन्हें मरीजों या उनके परिजनों से ही विवाद का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नए चिकित्सकों से वरिष्ठों से सीखने की अपील की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं के बदलते परिवेश में एचएमआईएस (ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन) अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरनेट हमारी हर कोशिका में समा चुका है, और अब मरीजों के रिकॉर्ड कंप्यूटर पर होंगे। डॉ. श्रीवास्तव ने चिकित्सकों से टाइम मैनेजमेंट सीखने और एचएमआईएस को अपनाकर स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. बिधान चंद्र राय के जीवन परिचय और उनके बहुमुखी व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आशीष ने चिकित्सकों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए कुछ आसान उपाय सुझाए। वहीं, डॉ. जे.पी. सिंह ने चिकित्सक और चिकित्सकीय संगठनों में एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एकजुटता से ही चिकित्सक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ. अंकुर सेठ ने सुल्तानपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. वी.एम.के. सिन्हा, डॉ. इंदिरा सिन्हा और डॉ. ए. सिंह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
जिला पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन घटित हो रही घटनाओं के संबंध में जांचोपरांत ही कोई दिशा-निर्देश दिया जाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सक मरीजों के हित में ही कार्य करते हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को सीए दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में सुल्तानपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह, अनुपम सिंह, सुनील शर्मा और पीयूष टंडन को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. राजीव रतन मिश्रा, डॉ. राजेंद्र कपूर, डॉ. अमित कौशल, पूर्व सीएमओ डॉ. स्वन त्रिपाठी सहित लगभग 250 चिकित्सक और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पवन ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
मऊ सीट के दावेदार, बृजेश सिंह-राजभर या अंसारी परिवार
Lucknow Double Murder: लखनऊ में खौफनाक वारदात, दामाद ने की सास-ससुर की बेरहमी से हत्या
सड़क हादसे में गई जान, कार से बाइक में लगी थी टक्कर
रेल संगठन के आधारभूत स्तम्भ हैं रेलवे कर्मचारी-मंडल रेल प्रबंधक
निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे देश के 27 लाख बिजली कर्मचारी
कांवड़ यात्रियों के लिए सुविधाजनक मार्ग मुहैया कराएगा प्रशासन
Uttarakhand Road Accident: गंगोत्री-ऋषिकेश हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, कई घायल
नगर पालिका पहुंचे व्यापारियों ने पालिका के खिलाफ दिखाई एकता
Protest Against Schools Adjustment : प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला वापस ले योगी सरकारः आप
Be Alert: शाहजहांपुर में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
झांसी में बिजली आपूर्ति अब होगी बेहतर, पुरानी जर्जर लाइनों की जगह बिछाई जा रही 'पेंथर लाइन'
सड़कों पर भर गया पहली बारिश में पानी
Banda Advocate Controversy : अधिवक्ता कक्ष को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बार संघ ने लगाए गंभीर आरोप
मोदी का पहला पड़ाव घाना, पांच देशों की यात्रा पर रवाना