भरतपुर : जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। जिले में पहले 202 ग्राम पंचायतें थीं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 241 हो गई है, और उसी हिसाब से चुनाव होंगे।
बयाना ग्रामीण को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। मुआवली ग्राम पंचायत में मुआवली, धुरेरी और पुराहरलाल गांव शामिल होंगे। नगला मेदसिंह ग्राम पंचायत में चक बिची, नगला खुशफहम, जसवंतनगर और नगला मेदसिंह गांव शामिल होंगे। बंगसपुरा ग्राम पंचायत में बंगसपुरा, सुल्तानपुर और नगला सिंघाड़ा गांव शामिल होंगे। नंदीगांव ग्राम पंचायत में नंदीगांव, बाजोली और चौखंडा गांव शामिल होंगे। मंगरेनखुर्द ग्राम पंचायत में निठारी, कटारियापुरा और मंगरेनखुर्द गांव शामिल होंगे। दमदमा ग्राम पंचायत में दमदमा, लहचोरा खुर्द, विशखोरी और बागकनवर गांव शामिल होंगे। सदपुरा ग्राम पंचायत में सदपुरा, नगला कुरवारिया, ठिकरिया और चकबलरामपुर गांव शामिल होंगे। कोट ग्राम पंचायत में कोट गांव शामिल होगा। दर्रावरहाना ग्राम पंचायत में दर्रावरहाना, पोपलपुर, तुर्तीपुरा, खुलावली और सामरी गांव शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, भुसावर पंचायत समिति की खेरली ब्राह्मण ग्राम पंचायत में गढ़ी ब्राह्मण, खेरली ब्राह्मण, शहजादपुरा और मजादपुर गांव शामिल हैं। खदराया ग्राम पंचायत में खदराया और नेवारी गांव शामिल हैं। हिंगोटा ग्राम पंचायत में खानपुर, हिंगोटा और मालाहेड़ा गांव शामिल हैं। मालपुर ग्राम पंचायत में मैदपुर, मालपुर और खिरनी गांव शामिल हैं। जसवार ग्राम पंचायत में जसवार, सामंतपुरा, महमदपुर और आराजी बबेखर गांव शामिल हैं। छोकरवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में छोकरवाड़ा खुर्द, हिंगोटा, मालाहेड़ा और खानपुर गांव शामिल हैं।
साथ ही नदबई में नई जोड़ी गई ग्राम पंचायत में गोबरा, होंता, विजयपुरा और नगला धरसौनी गांव शामिल होंगे। झौरौल, करोमेव, नगला बक्ता और वाजिदपुरा गांव गोबरा ग्राम पंचायत में शामिल होंगे। संदौली और सलीमपुर गांव संदौली ग्राम पंचायत में शामिल होंगे। लालपुर, छतरपुर और नगला कुरवारिया गांव लालपुर ग्राम पंचायत में शामिल होंगे। मांझी और खेड़ियाजगा गांव मांझी ग्राम पंचायत में शामिल होंगे। लुलहारा, बिनुआ, नगला बहुआ और सेवाला गांव लुलहारा ग्राम पंचायत में जोड़े गए हैं।
वहीं, रूपवास की चार ग्राम पंचायतों में जोड़े गए गांवों में गूजरबलाई, चक गूजरबलाई, रानपुर, समरमाफी और रसीलपुर गांव शामिल होंगे। बसई ग्राम पंचायत में बसई और खोहरी शामिल होंगे। सिंघावली ग्राम पंचायत में जहाननगर, सिंघावली, कुंदनवाड़ा और भिडियानी गांव शामिल होंगे। नगला तुला ग्राम पंचायत में नगला तुला गांव शामिल होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, उच्चैन के दौलतगढ़ में पांच गांव शामिल हैं। दौलतगढ़ ग्राम पंचायत में दौलतगढ़, सिकरोदा, गहरी और तेहरा घोरी बंजारा गांव शामिल होंगे। जैचौली ग्राम पंचायत में जैचौली, तेहरा ब्राह्मण और चक सहाना गांव शामिल होंगे। बहारवाली गांव में बहारवाली, वंशीवागरी और मदारियापुरा गांव शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेवार में इस नई ग्राम पंचायत को बढ़ाया गया है। नौगाया ग्राम पंचायत में नौगाया और नगला गुलाबी गांव शामिल होंगे। बझेरा ग्राम पंचायत में बझेरा, समसपुर खुर्द और नगला केसरिया गांव शामिल होंगे। नगला बरताई ग्राम पंचायत में घसौला और नगला बरताई गांव शामिल होंगे। महंगा ग्राम पंचायत में महंगा, नगला हरचंद और तमरौली गांव शामिल होंगे। धौर ग्राम पंचायत में धौर, धंधोली और हविवपुर गांव शामिल होंगे। कसौदा ग्राम पंचायत में कंजौली, कसौदा, रुंध कसौदा, रुंध सैंह और अनिपुर गांव शामिल होंगे।
इसके अलावा, वैरा की जहाज ग्राम पंचायत में दो गांव शामिल किए गए हैं। बाई ग्राम पंचायत में बाई, रामनगर, बेरी गांव शामिल किए गए हैं। ऊनापुर ग्राम पंचायत में भोलापुरा, ऊनापुर, बांसी, चक बांसी, नया बरखेड़ा गांव शामिल किए गए हैं। जहाज ग्राम पंचायत में जहाज और करावली गांव शामिल किए गए हैं। रमासपुर ग्राम पंचायत में रमासपुर, खरबेरा, जटबलाई, लालपुर, मुहारी गांव शामिल किए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन से पहले शहर में तैयारियों की धूम