लखनऊ, नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिण भारत को भले ही बारिश भिगो रही है, लेकिन उत्तर भारत यहां तक कि यूपी में गर्मी ने त्राहि मचा रखी है। आईएमडी के अनुसार, 10 जून मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि में गर्मी का कहर बना रहा। चारों ओर गर्म हवा रही तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों में लू चलने की पहुंच भी बनी रही। उत्तर भारत में प्रीमानसून की उम्मीद की जा रही थी। यह कुछ जिलों में ही सीमित रहा। अब ज्येष्ठ माह में गर्मी अपने प्रचंड पर है तो वहीं लोगों को बारिश की भी आवश्यकता महसूस हो रही है।
पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी के कारण हीटवेव से लोग परेशान हैं, जबकि अभी इससे राहत की उम्मीद नहीं की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है तो दूसरी ओर नॉर्थ ईस्ट में बारिश हो रही है। यहां तक कि दक्षिण भारत में भी बारिश की दस्तक मिल चुकी है। उत्तर भारत में गर्मी का तापमान 45 डिग्री के आसपास है। लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ नहीं है। बाजारों में भी शाम को ही ज्यादा खरीददारी होती है।
सोमवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने से लोग व्याकुल हो उठे वहीं राजधानी के अधिकांश हिस्सों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है कि दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.3 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 43.3 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.9 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड है। सोमवार और मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में लू जैसी स्थिति आ सकती है। मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है।
पंजाब और हरियाणा में भी तापमान लोगों को रूला रहा है। हरियाणा के सिरसा में पारा 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से लोगों में हीटवेव को लेकर चिंता है तो चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका। रोहतक में भी तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और हिसार में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह से लुधियाना में सोमवार को 46.1 डिग्री सेल्सियस ने लोगों में डर पैदा कर दिया। पठानकोट में 43.8 डिग्री, फिरोजपुर में 44 डिग्री तथा पटियाला में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार अभी यही मौसम रहेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी