लखनऊ, नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिण भारत को भले ही बारिश भिगो रही है, लेकिन उत्तर भारत यहां तक कि यूपी में गर्मी ने त्राहि मचा रखी है। आईएमडी के अनुसार, 10 जून मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि में गर्मी का कहर बना रहा। चारों ओर गर्म हवा रही तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों में लू चलने की पहुंच भी बनी रही। उत्तर भारत में प्रीमानसून की उम्मीद की जा रही थी। यह कुछ जिलों में ही सीमित रहा। अब ज्येष्ठ माह में गर्मी अपने प्रचंड पर है तो वहीं लोगों को बारिश की भी आवश्यकता महसूस हो रही है।
पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी के कारण हीटवेव से लोग परेशान हैं, जबकि अभी इससे राहत की उम्मीद नहीं की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है तो दूसरी ओर नॉर्थ ईस्ट में बारिश हो रही है। यहां तक कि दक्षिण भारत में भी बारिश की दस्तक मिल चुकी है। उत्तर भारत में गर्मी का तापमान 45 डिग्री के आसपास है। लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ नहीं है। बाजारों में भी शाम को ही ज्यादा खरीददारी होती है।
सोमवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने से लोग व्याकुल हो उठे वहीं राजधानी के अधिकांश हिस्सों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है कि दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.3 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 43.3 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.9 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड है। सोमवार और मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में लू जैसी स्थिति आ सकती है। मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है।
पंजाब और हरियाणा में भी तापमान लोगों को रूला रहा है। हरियाणा के सिरसा में पारा 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से लोगों में हीटवेव को लेकर चिंता है तो चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका। रोहतक में भी तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और हिसार में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह से लुधियाना में सोमवार को 46.1 डिग्री सेल्सियस ने लोगों में डर पैदा कर दिया। पठानकोट में 43.8 डिग्री, फिरोजपुर में 44 डिग्री तथा पटियाला में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार अभी यही मौसम रहेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप