खेतों से होकर बिजली की तारें खींचे जाने से किसान नाराज, भीषण गर्मी में कर रहे प्रदर्शन

खबर सार :-
राहुल सिहाग ने बताया उक्त किसान दो-तीन बीघा जमीन के छोटे किसान हैं तथा इस मार्ग पर पेट्रोल पंप भी है, इसके बावजूद निगम द्वारा हाई वोल्टेज विद्युत लाइन बिछाई जा रही है, जिससे भविष्य में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

खेतों से होकर बिजली की तारें खींचे जाने से किसान नाराज, भीषण गर्मी में कर रहे प्रदर्शन
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा रीको जीएसएस से चक महाराजका जीएसएस होते हुए चक 12 एलएनपी सिहागांवाली होते हुए ग्राम पंचायत 12 एलएनपी सिहागांवाली के छोटे किसानों के खेतों से होकर किसानों को बिना पूर्व सूचना दिए विद्युत लाइन बिछाई जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है।

भविष्य में बड़े हादसे का डर

राहुल सिहाग ने बताया उक्त किसान दो-तीन बीघा जमीन के छोटे किसान हैं तथा इस मार्ग पर पेट्रोल पंप भी है, इसके बावजूद निगम द्वारा हाई वोल्टेज विद्युत लाइन बिछाई जा रही है, जिससे भविष्य में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें