पीएनबी बैंक घोटाले में कारोबारी के घर और दुकान पर ED की कार्रवाई

खबर सार :-
ईडी ने पीएनबी घोटाले में व्यापारी अमनदीप चौधरी के जयपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। उसने फर्जी दस्तावेजों से 25 करोड़ का लोन लिया था। कार्रवाई से हड़कंप मच हुआ है। अभी जांच जारी है।

पीएनबी बैंक घोटाले में कारोबारी के घर और दुकान पर ED की कार्रवाई
खबर विस्तार : -

श्री गंगानगर: पंजाब नेशनल बैंक के साथ कथित करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में ईडी ने जयपुर और दिल्ली की संयुक्त टीमों ने व्यापारी अमनदीप चौधरी के धानमंडी स्थित घर, निवास और कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस टीम तैनात रही।

फर्जी तरीके से लिया था लोन

सूत्रों के अनुसार अमनदीप चौधरी ने फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लिया था । संपत्तियों और संबंधित खातों की गहनता से जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से फड़ मंडी में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ का लोन लिया और धोखाधड़ी की ईडी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में अन्य संबंधित लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है, अमनदीप चौधरी से पूछताछ  हो सकती है। ईडी ने जयपुर में 3, बीकानेर में 2 और हनुमानगढ़ में 5 ठिकानों पर छापेमारी की है।

अन्य प्रमुख खबरें