DUSU Election Result: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में बाजी मार ली है। शुक्रवार को घोषित परिणामों में ABVP ने चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में ABVP ने शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। अंत में ABVP के उम्मीदवारों को अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर विजयी घोषित किया गया। जबकि उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में आया।
बता दें कि ABVP उम्मीदवार आर्यन मान ने अध्यक्ष पद, कुणाल चौधरी ने सचिव पद और दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भी ABVP के गोविंद तंवर ने NSUI को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में NSUI ने बाजी मार ली। इस चुनाव में एनएसयूआई केवल एक सीट ही जीत पाई।
उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत के बाद, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एनएसयूआई ने इस अनोखे चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। न केवल एबीवीपी के खिलाफ़, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी। DU के हजारों छात्र हमारे साथ खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया।" उन्होंने आगे लिखा, "नवनिर्वाचित DUSU उपाध्यक्ष राहुल झांसला और NSUI पैनल के सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई।"
उन्होंने ने DUSU चुनावों में धांधली का भी आरोप लगाते हुए लिखा, "EVM में छेड़छाड़ करके और DU चुनाव टीम के प्रोफ़ेसरों का इस्तेमाल करके चुनावों में धांधली करने की कोशिश की गई।" उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जीतें या हारें, NSUI हमेशा आम छात्रों, उनके मुद्दों और DU की सुरक्षा के लिए लड़ती रहेगी। हम और मज़बूत होते जाएँगे।"
गौरतलब है कि छात्रों ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 195 बूथों वाले 52 केंद्रों पर 711 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का उपयोग करके मतदान हुआ। अंतिम मतदान 39.45 प्रतिशत रहा। इस वर्ष, छात्र संघ के चार प्रमुख पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए 21 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार, जबकि शेष 12 उम्मीदवार अन्य तीन पदों के लिए मैदान में थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Pilibhit News: मोहल्ला छोटा खुदा गंज की निधि शर्मा ने कोतवाली में दी न्याय की गुहार
कुड़वार: हिंदू सम्मेलन में गूंजा सनातन संस्कृति का उद्घोष, सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
अज्ञात वाहन ने तेंदुए के शावक को रौंदा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
झांसी में 97 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण, गरीबों को मिलेगा राशन और अन्य सुविधाएं
यूपी में खाद की कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त, अब लगेगा एनएसए
दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार की सख्ती: ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम लागू, एनसीआर में हालात गंभीर
आवारा पशुओं से किसान व राहगीर परेशान 66 गौशाला होने के बाद भी रोड पर नजर आ रहे आवारा पशु
पीलीभीत में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक गिरीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया जोर
Pilibhit : पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई आयोजित की, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश
भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) की हुई महापंचायत, कई मुद्दों पर चर्चा
पीएसी का 78 वर्षों का गौरवशाली इतिहास: अनुशासन, शौर्य और समर्पण की मिसाल : सीएम योगी