DUSU Election Result: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में बाजी मार ली है। शुक्रवार को घोषित परिणामों में ABVP ने चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में ABVP ने शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। अंत में ABVP के उम्मीदवारों को अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर विजयी घोषित किया गया। जबकि उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में आया।
बता दें कि ABVP उम्मीदवार आर्यन मान ने अध्यक्ष पद, कुणाल चौधरी ने सचिव पद और दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भी ABVP के गोविंद तंवर ने NSUI को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में NSUI ने बाजी मार ली। इस चुनाव में एनएसयूआई केवल एक सीट ही जीत पाई।
उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत के बाद, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एनएसयूआई ने इस अनोखे चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। न केवल एबीवीपी के खिलाफ़, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी। DU के हजारों छात्र हमारे साथ खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया।" उन्होंने आगे लिखा, "नवनिर्वाचित DUSU उपाध्यक्ष राहुल झांसला और NSUI पैनल के सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई।"
उन्होंने ने DUSU चुनावों में धांधली का भी आरोप लगाते हुए लिखा, "EVM में छेड़छाड़ करके और DU चुनाव टीम के प्रोफ़ेसरों का इस्तेमाल करके चुनावों में धांधली करने की कोशिश की गई।" उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जीतें या हारें, NSUI हमेशा आम छात्रों, उनके मुद्दों और DU की सुरक्षा के लिए लड़ती रहेगी। हम और मज़बूत होते जाएँगे।"
गौरतलब है कि छात्रों ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 195 बूथों वाले 52 केंद्रों पर 711 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का उपयोग करके मतदान हुआ। अंतिम मतदान 39.45 प्रतिशत रहा। इस वर्ष, छात्र संघ के चार प्रमुख पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए 21 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार, जबकि शेष 12 उम्मीदवार अन्य तीन पदों के लिए मैदान में थे।
अन्य प्रमुख खबरें
लखनऊ में यातायात माह 2025 का शुभारंभ, 'सुगम रास्ते सुरक्षित यात्रा' थीम के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश
राजस्थान पर मौत की छायाः एक महीने में दर्जनों सड़क हादसे, थमने का नाम नहीं ले रही त्रासदी
इस मामले में रामपुर को लगातार 14वीं बार मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को बधाई
रामपुर में नए आपराधिक कानूनों को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
क़तर के शेख अहमद बिन नूह अलथानी से मिले नवाब काज़िम अली ख़ान, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
यातायात पुलिस ने “यातायात माह – नवम्बर 2025” के तहत जनता को किया जागरूक
मुसलमानों को आतंकवादी कहना तेजस्वी को पड़ेगा भारी : मुस्लिम महासंघ
झांसी में बंद व एकल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती में देरी, शासन से मार्गदर्शन की उम्मीद
Bihar 2025 : योगी का बयानः इंडिया गठबंधन में तीन बंदर, पप्पू, टप्पू और अप्पू
Chhattisgarh State Festival: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहा NABARD
श्रीगंगानगर में खाटू श्याम धाम मंदिर के पाटोत्सव मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 2 बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ किया निरीक्षण, मुख्य अभियंता को किया तलब
विधायक हरि प्रकाश के पिता का निधन, सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि