मीरजापुरः मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलीय अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक, तथा अन्य मण्डलीय टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आइ0सी0डी0एस0 प्रतिनिधि और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
समीक्षा बैठक का आरम्भ विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर चर्चा से किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें वित्तीय प्रगति, एच0एम0आई0एस0, आर0सी0एच0, कम्युनिटी प्रोसेस कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य मिशन, क्वालिटी एश्योरेंश कार्यकम और राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम शामिल थे। इसके अतिरिक्त, यूनिसेफ और अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा समर्थित कार्यक्रमों की उपलब्धियों की भी चर्चा की गई।
मण्डलायुक्त ने समस्त कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले बिन्दुओं पर 15 दिवस के भीतर सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त चिकित्सा इकाइयों में जीवन रक्षक औषधियों और उपकरणों की उपलब्धता तथा क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मण्डल में संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों और गतिविधियों की नियमित अनुश्रवण और समीक्षा प्रत्येक स्तर पर की जाए। इसके अंतर्गत जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रमों की प्रगति का निरंतर मूल्यांकन होना आवश्यक है।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नागरिकों तक समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं, जीवन रक्षक औषधियाँ और अन्य आवश्यक सेवाएं पहुँचें। बैठक में उठाए गए सुझावों और निर्देशों को गंभीरता से लागू करने पर जोर दिया गया, ताकि मण्डल में स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाई जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
बलिदान दिवस के अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में काव्य संध्या का हुआ आयोजन
रंगदारी और डकैती मामले में फरार सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
चरथावल कस्बे में पहुँचे विदेशी आयातक, देखा क्षेत्र का हुनर
ओबरा में शहादत दिवस पर ऐतिहासिक पहल, प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल, भर्ती
आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण है मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर
100 वर्ष पूर्ण कर चुके वेद शर्मा को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये
UP Winter Session 2025: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज, कोडीन-SIR पर हंगामे के आसार
Pilibhit News: मोहल्ला छोटा खुदा गंज की निधि शर्मा ने कोतवाली में दी न्याय की गुहार
कुड़वार: हिंदू सम्मेलन में गूंजा सनातन संस्कृति का उद्घोष, सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
अज्ञात वाहन ने तेंदुए के शावक को रौंदा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
झांसी में 97 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण, गरीबों को मिलेगा राशन और अन्य सुविधाएं