जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए हुए कृषकों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

खबर सार :-
विकास भवन स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जहां जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए हुए कृषकों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
खबर विस्तार : -

मीरजापुरः जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए किसानों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई एवं अन्य कृषि संबंधी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कृषि उपनिदेशक विकास कुमार ने किसान दिवस से संबंधित पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया।

पानी की उपलब्धता के दिए निर्देश

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति), मिर्जापुर के  धर्मदेव उपाध्याय ने बताया कि अहरौरा बांध नगर निगम आवासीय परिसर से सटा हुआ है। नगर निगम ने अहरौरा बांध को आराजी संख्या 105, ग्राम हिनौता, तहसील चुनार, जो बांध के क्षेत्र में आता है, तक पानी से भर दिया है। अहरौरा नगर निगम इस क्षेत्र में कूड़ा-कचरा, मृत पक्षी और पशुओं के शव भी डालता है। बांध का पानी और वर्षा का पानी, तथा यह सारा मलबा मिलकर बांध के जलाशय को प्रदूषित करते हैं। इस बाँध से नल जल योजना के माध्यम से पानी उठाकर कई गाँवों में पीने के लिए भेजा जाता है। कृपया इसकी सफाई करवाएँ।

 कंचन सिंह फौजी, भारतीय किसान यूनियन, मिर्जापुर ने बताया कि तहसील सदर के भरूहरा, धौरपुर और राजपुर के किसान आवास विकास प्राधिकरण द्वारा उनकी भूमि अधिग्रहण का लगातार विरोध कर रहे हैं। पिछले किसान दिवस पर बताया गया था कि अधिग्रहण रद्द कर दिया गया है, जबकि पिछले सप्ताह ड्रोन सर्वेक्षण किया जा रहा था। अधिग्रहण प्रक्रिया रद्द की जाए और भूमि की खरीद-फरोख्त रोकी जाए। 

पुरानी समस्याओं को रखा गया सामने

जमालपुर ब्लॉक के अंतर्गत गोरखपुर कौवासत संपर्क मार्ग पर खसरा संख्या 832 में राम अवतार के खेत के पास नहर से पानी की निकासी के लिए एक ह्यूम पाइप लगा हुआ है। इससे बरसात में पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी के ऊपर से बहने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। वहाँ एक पुल का निर्माण कराया जाए। यह भी बताया गया कि ग्राम सभा मिश्रा लाहौली चौहान बस्ती में नल जल शुरू होने के बाद से गाँव को पानी नहीं मिल रहा है, जिससे भारी परेशानी और कष्ट हो रहा है। पिछले किसान दिवस के दौरान भी यह बात सामने आई थी। मती धर्मदेवी पत्नी बच्चन बिंद, ग्राम दाढ़ीराम ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व एक खंभा लगाया गया था और उस पर तार क्रॉस लगाया गया था। किसान दिवस पर कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ।

 सत्य नारायण प्रजापति, भारतीय किसान यूनियन, ब्लॉक पहाड़ी ने बताया कि सिद्धि गाँव से एक सड़क खुटहन साहू तक जाती है। सिद्धि की यह सड़क जिला पंचायत द्वारा 2005 में बनाई गई थी और दो बार रंगाई-पुताई भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक खड़ंजा नहीं बिछाया गया है। यह सड़क 20 गाँवों को जोड़ती है और खड़ंजा न होने से दुर्घटना हो सकती है। किसान  दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बड़भुइली में आँगनवाड़ी केंद्र बनने के बाद भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता उसे पंचायत भवन, पंचायत सचिवालय में चला रही हैं। जिससे पंचायत कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है। ग्राम भोपाटी चुनार के किसान  तेजबली ने बताया कि आवेदक के खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग कराई गई है। लाइनमैन द्वारा सर्वेक्षण के बाद विभाग ने कनेक्शन हेतु प्राक्कलन तैयार किया और उसके आधार पर विभाग को समस्त सामग्री प्राप्त हो गई तथा विभागीय कर्मचारियों द्वारा पोल ट्रांसफार्मर का कार्य भी कर दिया गया। परन्तु तार व कनेक्शन का कुछ कार्य अधूरा रह गया।

अन्य प्रमुख खबरें