सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई आयोजित

खबर सार :-
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या पर विशेष चर्चा की।

सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई आयोजित
खबर विस्तार : -

भरतपुर:  भरतपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें भरतपुर सांसद संजना जाटव मौजूद रहीं। बैठक में विकास कार्यों में देरी, सार्वजनिक सेवाओं में बाधा और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही जैसे जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। 

पानी की समस्या पर विशेष जोर

गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या पर विशेष जोर दिया गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति को लेकर चिंता जताई गई और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सांसद संजना जाटव ने साफ तौर पर कहा कि हर समस्या का समय पर समाधान जरूरी है। जनता से सीधा संवाद होना चाहिए और जवाबदेही तय होनी चाहिए। विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मेरे लिए राजनीति का मतलब सिर्फ भाषणबाजी नहीं है, इसका मतलब समाधान देना है। जनता की आवाज बनना और उनके हक की बात हर मंच पर उठाना मेरा कर्तव्य है।

अन्य प्रमुख खबरें