लखनऊ, शहर के सात प्रमुख स्थानों पर विकास व सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं। यह कार्य लोगों के लिए काफी महत्व रखते हैं। इन्हें सीएम ग्रिड योजना फेज वन के तहत किया जा रहा है। इनमें सड़कों की मरम्मत, चौराहों का सौंदर्यीकरण, प्रमुख स्थानों की सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के अलावा यातायात व्यवस्था में सुधार के प्रयास शामिल हैं। यह सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किए जाने हैं। लखनऊ की महापौर भी इन कार्यां को लेकर काफी गंभीर हैं। बीते दिनों वह कई अधिकारियों को लेकर निरीक्षण कर चुकी हैं।
सीएम ग्रिड योजना का उद्देश्य शहर की सड़कों का उन्नयन करना है। साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व सौंदर्यीकरण की भी जिम्मेदारी है। योजना के अंतर्गत गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा मंदिर मार्ग तक सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। यह मार्ग व्यावसायिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके सुंदरीकरण की प्रक्रिया पर महापौर का भी विशेष ध्यान है। इसी तरह कालिदास चौराहा से सिविल अस्पताल होते हुए अटल चौक तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस सड़क पर सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतुधाम वाया आरबीएल रोड चौराहा तक के मार्ग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
यहां सड़क की मजबूती और डिवाइडर निर्माण को काफी जरूरी बताया गया था। पुरनिया अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट होते हुए गोयल मामा रोड तक सौंदर्यीकरण कार्य पर अधिकारियों का विशेष फोकस है। इस कार्य को समय में पूर्ण करना है। यहां काम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जल्द ही इसको पूरा कर लोगों को बड़ी सुविधा देने के लिए कहा गया है। इग्नू संस्थान मोड़ से एलेन हाउस स्कूल तक की सड़क के उन्नयन कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। इस मार्ग पर ड्रेनेज व्यवस्था पर काम चल रहा है। रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा रायबरेली मुख्य मार्ग तक सड़क सुधार कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र में यातायात सुधर जाएगा। यहां बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना रहता है।
इन विकास कार्यां में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। यदि मजदूर सुरक्षित नहीं होगा तो विकास कार्यां पर प्रभाव पड़ेगा। इन निर्माण कार्यां में किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े, साथ ही आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कई निर्देश महापौर सुषमा खर्कवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। हाल में ही वह गुणवत्ता तथा कार्यां की प्रगति परखने के लिए मौके पर पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर आरआर मनोज प्रताप तथा जोन-4 के एक्सईएन अतुल मिश्रा मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम